आवासीय छात्रावासों के वार्डनों और शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न,इन बिंदुओं पर हुआ प्रशिक्षण

उत्तराखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के वार्ड नो एवं अल्पकालिक शिक्षकों की विशेष कार्यशाला देहरादून में संपन्न हुई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Hostel warden teachers training

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 को के०जी०बी०वी० एवं ने०सु०च०बो० आवासीय छात्रावासों के समस्त वार्डनों एवं अल्पकालिक शिक्षकों की 05 दिवसीय कार्यशाला ट्रांजिट हॉस्टल रेसकोर्स, देहरादून में सम्पन्न हुयी। कार्यशाला का शुभारम्भ अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती एवं उप राज्य निदेशक श्रीमती अंजुम फातिमा द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को अबेकस जीवन कौशल और छात्रावास प्रबन्धन, बजट, वित्त एवं ऑडिट सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


अबेकस मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री कुलदीप यादव, श्री पंकज मलिक, श्री फैजल जरीफ खान, श्रीमती कुसुमलता, श्रीमती रीना बैंजवाल के द्वारा अबेकस प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक ऑडिट अधिकारी श्री विद्यासागर धस्माना, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री आदित्य कौशिक द्वारा छात्रावास में आने वाली ऑडिट आपत्तियों एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में ऑडिट नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यशाला के तृतीय दिवस पर छात्रावास में कार्ययोजित सभी कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं हेतु जीवन कौशलों के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव रोचक एवं मनोरंजक रूप से दिये गये ।



कार्यशाला के चतुर्थ दिवस में छात्रावास के विभिन्न वित्तीय नियमों, अधिप्राप्ति नियमावलियों एवं एफ०एम०पी० का अनुपालन करते हुए वित्तिय प्रबन्धन को स्पष्ट किया गया तथा विभिन्न वित्तीय प्रकियाओं की जानकारी श्री एस०पी०सेमवाल, सहाय वित्तीय लेखाधिकारी एवं श्री भूपेन्द्र पंवार लेखाकार समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा प्रदान की गयी। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर अबेकस मूल्यांकन प्रपत्र के माध्यम से प्रतिभागियों की सम्प्राप्ति स्तर की जाँच की गयी व इसके साथ ही कार्यशाला सम्बन्धी फीडबैक प्राप्त किया गया। कार्यशाला का समापन श्री आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक द्वारा किया गया।

कार्यशाला में एस०सी०ई०आर०टी० से श्री अवनीश उनियाल, प्रशासनिक अधिकारी, समग्र शिक्षा श्री बी०पी० मैन्दोली, समन्वयक समग्र शिक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी बहुगुणा एवं पूनम उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

%d