उत्तराखंड के राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन आज हो गया है। खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी,नैनीताल में आयोजित इस महोत्सव में प्रदेशभर से आए बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। देहरादून जनपद के पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु हुआ है
नैनीताल के खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित हो गए है। जनपद जनपद देहरादून के जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि विज्ञान महोत्सव 2022 में जनपद देहरादून की उपलब्धि उल्लेखनीय रही। राज्य स्तर पर आयोजित इस महोत्सव में देहरादून के 6 बाल वैज्ञानिकों ने प्रथम 3 स्थानों में अपनी जगह बनाई,जिनमें से पांच बार वैज्ञानिकों का ने राज्य स्तर पर प्रथम तथा एक बाल वैज्ञानिक ने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद देहरादून से इन बाल वैज्ञानिकों ने मारी बाजी
- हर्ष,एस जी आर आर सहसपुर प्रथम स्थान
- सोनी रा बा ई का रायपुर, प्रथम स्थान
- पूनम रा.इ.का रायवाला , प्रथम स्थान
- हरमन, होशियार सिंह बु. इंटर कालेज विकासनगर, द्वितीय स्थान
- नैंसी,रा. इ. का.छिद्दरवाला, द्वितीय स्थान
- आर्यन वर्मा रा. इ. का. हरबटपुर तृतीय स्थान
जनपद देहरादून से जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति के साथ विकासखंडों के विज्ञान समन्वयक एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के रूप में महावीर प्रसाद सेमवाल, पवन शर्मा, राजीव अग्रवाल,सीमा बधानी, अर्चना गार्ग्य ने इन बाल वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व किया है।
जनपद समन्वयक सुधीर कांति ने बताया की राज्य स्तर से राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग हेतु प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को अवसर दिया जाएगा। सबसे अधिक संख्या में जनपद देहरादून से बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु हुआ है इसलिए समारोह की चैंपियनशिप भी जनपद देहरादून के नाम रही है।
इस उपलब्धि पर देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वीपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला उमा पवार, राजकीय शिक्षक संघ जनपद देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष झिल्डियाल सहित कई अधिकारियों और शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
समस्त बाल वैज्ञानिको उनके मार्गदर्शक शिक्षकों एवं जिला विज्ञान समन्वयक देहरादून श्री सुधीरकांति जी को इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏💐