इस विद्यालय में मनाया गया ये खास दिवस,बच्चों और अभिभावकों को दी गई ये जानकारियां..

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़,देहरादून में प्रतिभा दिवस के कार्यक्रमों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गयी।
प्रतिभा दिवस के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से देश भक्ति गीत सुनना, गणित क्विज, सूर्य ग्रहण तथा चंद्र ग्रहण का प्रदर्शन, खाद्यान्न का उचित एवं सुरक्षित भंडारण, दौड़ तथा गेंद फेंकना एवं लपकना इत्यादि गतिविधियां करवायी गयीं।

Pratibha divas SMC meeting gps ramgarh

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, देहरादून में आज प्रतिभा दिवस के कार्यक्रमों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गयी।
प्रतिभा दिवस के अंतर्गत नवम्बर माह के लिये निर्धारित कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं से देश भक्ति गीत सुनना, गणित क्विज, सूर्य ग्रहण तथा चंद्र ग्रहण का प्रदर्शन, खाद्यान्न का उचित एवं सुरक्षित भंडारण, दौड़ तथा गेंद फेंकना एवं लपकना इत्यादि गतिविधियां करवायी गयीं।

प्रतिभा दिवस कार्यक्रमों के साथ ही मध्यावकाश के पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की गयी और उपस्थित अभिभावकों को अर्धवार्षिक मूल्यांकन के परिणामों से अवगत कराया गया।

इसके साथ ही आज संविधान दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान, बच्चों के संरक्षण हेतु बनाये गये पोक्सो अधिनियम, गुड़ टच-बैड टच, नशा उन्मूलन तथा मोबाईल के दुरूपयोग के बारे में जानकारी दी गयी।
बैठक में देवेंद्र प्रसाद पैन्यूली द्वारा विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी का मुद्दा उठाया गया। इस पर बैठक में विद्यालय की छात्र संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी ने की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, मधुलिका, भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक देवेंद्र प्रसाद पैन्यूली, ललित कुमार, गीता शाही, पूजा पुन, मुकेश धीमान, अंजना, कविता सोलंकी, सरोज, संतोष, तुलसी, शोभा, दीपा, माया देवी, पंकज कुमार, रानी, रुस्तम, जसोमति, तालिब, गीता, राखी, बबीता, नूर बानो, विरेन्द्र, रुखसाना, आंचल, नीलम सहित सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d