देहरादून, 3 फरवरी,
देहरादून के विकासखंड चकराता के राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में कौशलम कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने स्वयं के द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने विक्रेता और शिक्षकों ने खरीदार की भूमिका निभाई। कक्षा 9 की आयुषी डिमरी और कक्षा 12 की शिवानी ने अपने द्वारा तैयार स्वेटर, निहारिका चौहान कक्षा 9 ने मौजे, अरुणा डिमरी कक्षा दस ने बांस की टोकरी, साक्षी कक्षा 10 ने पेन होल्डर और दिनेश राणा कक्षा 11 ने अचार के विक्रेता की भूमिका निभाई।

खरीदारों की भूमिका डॉ. उमेश चमोला, पमिता जोशी, आरती शर्मा और ममता वर्मा कुकरेती ने निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने कहा कि बच्चों ने स्वयं के प्रयासों से आकर्षक उत्पाद तैयार किए हैं। यह भविष्य में स्थानीय आवश्यकताओं पर आधारित रोजगार सृजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम संयोजक सचिन ढोडी ने कहा कि कौशलम कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमशील मानसिकता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि ग्रेंड फिनाले कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सैद्धांतिक ज्ञान को प्रयोगात्मक रूप में उतारने का अवसर प्राप्त हुआ है।


कौशलम कार्यक्रम के राज्य सन्दर्भदाता डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि अपने द्वारा तैयार उत्पादों को बेचने के लिए महत्वपूर्ण कौशलों की आवश्यकता होती है। विक्रेता में अपने उत्पादों की विशेषताओं को व्यक्त कर खरीददार को प्रभावित करने की कला होनी चाहिए।



इस अवसर पर युद्धवीर चौहान, सतपाल चौहान, कृपाराम जोशी, इंदु कार्की,प्रेम राणा और कविता रावत ने भी अपने विचार रखे।