डायट देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, प्री प्राईमरी शिक्षण के सिखाए गुर

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्पोर्ट टू प्री प्राईमरी शिक्षा (बालवाटिका) कक्षा के संदर्भ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 27 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया।

Diet dehradun organised training for anganwadi workers

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से बालवाटिका कक्षा के बच्चों में स्वस्थ प्रवृत्ति, अच्छी आदतों का विकास, जीवन कौशल और जीवन मूल्यों का समावेशन कर उनकी मूल प्रवृत्तियों द्वारा सर्वांगीण विकास करना तथा खेल-कूद एवं विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करने के साथ बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार करना है।

कार्यक्रम समन्वयक डां. विजय सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष जनपद देहरादून की 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को समग्र शिक्षा के तहत 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य श्री राम सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर बहुत जोर दिया गया है। बच्चों में सीखने के नींव पर आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य किए जाने हेतु यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डां. विजय सिंह रावत, प्रणय बहुगुणा, दीपिका पंवार, संध्या कठैत, शशि पोखरियाल तथा ज्योत्सना जुयाल संदर्भदाता के रुप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः गतिविधि आधारित संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद देहरादून की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की 12 आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र तथा 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment

%d