राजकीय इंटर कॉलेज ठांगघार के विद्यार्थी पहुंचे आईएमए और राजभवन..

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ठांगघार, टिहरी गढ़वाल के छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय अकादमी व राजभवन देहरादून में आयोजित बसंत उत्सव 2023 का भ्रमण कराया गया।

Educational tour of GIC thangthar students, rajabhavan and ima visit

जनपद टिहरी के राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार के छात्र छात्राएं आज शैक्षिक भ्रमण पर देहरादून स्थित राजभवन और आई एम ए पहुंचे।

आई एम ए भारतीय सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाला मुख्य संस्थान है । उत्तराखंड राज्य के युवाओं का भारतीय सेना मैं विशेष रुझान व अविस्मरणीय योगदान रहा है। इसी कारण छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय अकादमी की स्थापना, जेंटलमैन कैडेट को दी जाने वाली कठोर ट्रेनिंग जो उन्हें शारीरिक वे मानसिक रूप से मजबूत कर सैन्य अधिकारी बनकर देश की सुरक्षा करने के लिए तैयार करती है से अवगत कराया गया ।

द्रोण द्वार से प्रवेश कर छात्रों ने चैटवूड हॉल में रखी भारतीय संविधान की मूल प्रति,युद्ध में प्रयुक्त अस्त्र शस्त्रों,भारतीय सैन्य अधिकारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने अकादमी में स्थित सेंट्रल पुस्तकालय ,कंप्यूटर लैब, वॉर मेमोरियल, क्रिकेट ग्राउंड, सलारिया स्विमिंग पूल, अल्ट्रा मॉडर्न मनोज पांडे स्विमिंग पूल,सोमनाथ स्टेडियम ,फायरिंग रेंज का भ्रमण किया। सैन्य अधिकारियों ने छात्रों को भारतीय सेना में सम्मिलित होने वाले विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं,शारीरिक व मानसिक ट्रेनिंग की जानकारी प्रदान की। इससे छात्रों में देश प्रेम. देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए अदम्य उत्साह का संचार हुआ।

इसके बाद छात्रों ने राजभवन में आयोजित बसंत उत्सव 2023 में विभिन्न रंग बिरंगे फूलों का दीदार किया।छात्रों ने कृषि बागवानी से संबंधित बोनसाई गार्डन,रूफ गार्डन, विभिन्न जैविक उत्पादों से संबंधित जानकारी प्राप्त की । छात्रों ने आर्ट गैलरी में प्रदर्शित विभिन्न कला विधाओं ऑयल, मंडला, स्टोन, मधुबनी पेंटिंग की बारीकियों को समझा । वहां उपस्थित कलाकारों ने छात्रों के उत्साह को देखते हुए अपनी विभिन्न कलाकृतियों की जानकारी छात्रों से साझा की। बसंत उत्सव में लगी गतिविधियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं ,स्वयं सहायता समूह, उत्पादक संगठनों की ओर से लगाए गए स्थानीय कला अनाज वे साहित्य पूरी जानकारी प्राप्त की। देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित शिवमंदिर का दर्शन कर सभी ने खुद को कृतज्ञ महसूस किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य प्रभारी राजेश रमोला,सह प्रभारी डॉ नेहा अग्रवाल,जेपी गौड ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

%d