इस अधिकारी ने बिखेरी मासूमों के चेहरों पर दीवाली की रोशनी,महसूस नहीं होने दी घर की कमी

प्रकाश पर्व दीपावली आज सभी हर्षोल्लास के साथ अपन – अपने घरों में परिवार के साथ मना रहे हैं,किंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में घर से दूर रह रहे अनाथ और अपंचित वर्ग के बच्चे आज खुशी से खिल उठे जब उनके बीच दीपावली मनाने के लिए एक अभिभावक के रूप में आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड स्वयं पहुंचे।


शिक्षा महानिदेशक और राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी द्वारा दीपावली के त्यौहार को आज दिनांक 11 नवंबर 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्थित आवासीय विद्यालय बनियावाला में बच्चों के साथ मनाया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा नौ तक के निराश्रित बच्चे छात्रावास में रहते हैं । त्योहार के दिन आईएएस अधिकारी को अपने बीच पहुंचा देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए और उत्साहपूर्ण तरीके से इस उत्सव को मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को महानिदेशक द्वारा बच्चों को स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसकर विशेष भोज भी करवाया।

DG education celebrated deepawali with residents children

मासूम बच्चों की मुस्कराहट का सबब बनते हुए इस आईएएस अधिकारी द्वारा बच्चों को उपहार भेंट किए गए और उनके साथ पटाखे और दिए जलाकर दीप पर्व का आनन्द लिया।

इस अवसर पर महानिदेशक द्वारा बच्चों के साथ नाचते -गाते एक अभिभावक की तरह उनका खूब मनोरंजन किया गया, जिससे सभी बच्चे काफी खुश नजर आए।

इस अवसर पर बी0पी0 मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा, वार्डन संगीता तोमर, समन्वयक समग्र शिक्षा अनिल ध्यानी , अजय शर्मा, सहायक अभियंता सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Comment

%d