डायट देहरादून ने तैयार किए मास्टर ट्रेनर,जनपद के एसएमसी सदस्यों का होगा प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून द्वारा विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समितियों के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए गए हैं , जिनका तीन दिवसीय प्रशिक्षण डायट देहरादून में संपन्न हुआ।

Master trainer training for smc at diet dehradun

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में आज सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत 8 नवंबर से 10 नवंबर 2023 तक आयोजित एस0एम0सी0 तथा एस0एम0डी0 सी0 के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण का समापन हुआ।

इस प्रशिक्षण में जनपद देहरादून के चकराता व कालसी विकासखण्डों के 36 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षण प्राचार्य डायट श्री राकेश चंद्र जुगरान जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में अरुण थपलियाल व सतेन्द्र सिंह रावत तथा सह संदर्भदाता के रूप में समावेशी शिक्षा राज्य समन्वयक अंजली भट्ट, द्वारा समावेशित शिक्षा की जानकारी दी गई। सहायक वित्त अधिकारी ड़ी0शर्मा द्वारा वित्त से संबंधित जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में समग्र शिक्षा शिक्षा अभियान ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्राविधान,बाल अधिकार ,बाल संरक्षण, सामाजिक संपरीक्षा के महत्व, एस0 एम0सी0,एस0 एम0 डी0सी0 के गठन, उद्देश्य भूमिका,,प्रशिक्षण की आवश्यकता, परिवेश की जानकारी, बच्चों के स्कूल में नामांकन, ठहराव,,पी0एम0 पोषण योजना के संचालन में एस0एम0सी, एस0एम0ड़ी0सी0 की भूमिका, बाल वाटिका,राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020,स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम की महत्ता, गतिविधिया ,विद्यालय में भौतिक संसाधन, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा ,विद्यालय विकास योजना आदि पर विशेष फोकस किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट प्राचार्य राकेश जुगरान ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभिन्न शेक्षिक कार्यक्रम चल रहे हैं, समुदाय को इनकी जानकारी होनी चाहिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा भी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट से वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह दानू जी , वरिष्ठ प्रवक्ता विनीता सुयाल, प्रवक्ता कविता मैठाणी, प्रवक्ता सुरेंद्र दत्त डंगवाल, प्रवक्ता टीना मोहन, प्रवक्ता ऋचा जयाल , प्रवक्ता सुनीता अधिकारी , कार्यानुभव शिक्षिका ऋतु कुकरेती,प्रवक्ता सुनीता रावत प्रवक्ता मृणाल सनवाल, प्रवक्ता शिशुपाल बिष्ट व अन्य डायट कर्मियों द्वारा कार्यक्रम संपादित करने में पूर्ण सहयोग दिया गया।

प्रशिक्षण में शिक्षक योगेश कुमार, लक्ष्मी सिमल्टी, संजय कुमार, गोपाल सिंह, जाकिर हुसैन, प्रदीप कुमार गुप्ता, हरि सिंह, अमित कुमार ठकुरी, जोगेंद्र पाल , संदीप डिमरी, सुनील शर्मा, पवन कुमार, चंद्रमोहन बहुखंडी, कैलाश चंद्र नैनवाल, प्रेमदत्त नौटियाल, मोहित कुमार उपाध्याय, विजय सिंह, सुंदर सिंह, सतीश कुमार, सोहनलाल पठोई, सी0एम0नौटियाल, हिमानी थापा रौतेला, पृथ्वीश कुमार खंडूड़ी, प्रदीप कुमार कठियाल, संजीत कुमार, कन्हैयालाल, मो0 काशिफ, रंजना रावत, योगम्बर दत्त ध्यानी, दिनेश कुमार तोमर, डा0 ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, जयपाल सिंह, हेमा खाती, ताजेन्दर सिंह, नीरज कुमार , सुनील नैथानी,द्वारा एम0टी0 प्रशिक्षण लिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य सन्दर्भदाता अरुण थपलियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

%d