महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा किया गया सात दिवसीय समर कैम्प का समापन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन, निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण ने भी की सराहना …….

 शिक्षा की प्रक्रिया  सतत रूप से चलने वाली एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें होने वाली किसी भी गलती की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती। हमारी भावी पीढ़ियों का भविष्य शिक्षा पर ही निर्भर करता है। इस पुनीत प्रक्रिया में योगदान देने वाले सभी लोग वास्तव में बधाई के पात्र हैं। यह बात अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.सौडा सरोली ,देहरादून में जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर कैंम्प के  समापन  के अवसर पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड  श्री बंशीधर तिवारी ने कही।

जिज्ञासा ट्रस्ट और अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.सौडा सरोली, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 02.06.2022 से 08.06.2022 तक समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें 90 से अधिक छात्रछात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समापन समारोह की शुरुआत अथितिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा द्वारा सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए समर कैंप की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात छात्रछात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की  प्रस्तुति भी दी गयी।जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेब सिंह पंवार ,सचिव पिंकी पंवार सुनीता रावत ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा वंशीधर, निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण  सीमा जौनसारी, प्राचार्य डायट राकेश जुगराण  एवं स्टाफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा बी. पी. मैंदोली एवं अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए, तथा इस कार्यक्रम को सात दिन तक अपना अमूल्य सहयोग देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर  निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड श्रीमती सीमा जौनसारी ने बच्चों से प्रत्यक्ष वार्तालाप करते हुए कहा कि छुट्टियों के सदुपयोग का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता । सभी  प्रशिक्षक इस एवं शिक्षक इसके लिए बधाई के पात्र हैं । सात दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर आमंत्रित राजेन्द्र सिंह रूकमणी एवं तिजेन्द्र सिंह ने सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम (सड़क सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य शिक्षा), गुंजीश ने टाई एण्ड डाई, पूजा रावत ने मांफिग व केक, शिल्पा पाल ने हरमोनियम प्रार्थना, राकेश मनीष ने योग, सरिता सोलंकी ने मेकरेम वर्क, सुनीता शर्मा ने फेव्रिक कार्य ढोलक, पिंकी पंवार ने कैलीग्राफी, महेंदी, पूजा थाली, कोल्ड  ड्रिक्स की बोतल के क्राफ्ट, अण्डे की ट्रे की  वाल हैंगिंग, सी. पी. डंडरियाल ने खेल , सुनीता रावत ने कांच की बोतल से गमले बनाने का प्रशिक्षण दिया। इन सभी प्रशिक्षकों सहित पी.टी. ए. अध्यक्ष जयपाल मनवाल एवं एस. एम. सी. अध्यक्ष राजेन्द्र रावत को  महानिदेशक विद्यालयी  शिक्षा वंशीधर तिवारी सीमा जौनसारी , निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया।

 समर कैंप के दौरान बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन दरबान सिंह भण्डारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में, सुनील सोलंकी, शकुंतला भण्डारी ,सोमती मनवाल, सुनील रावत, विमला भण्डारी, गिरीश पुरोहित, भुवन चंद्र पुरोहित , अनिरूद्ध  मंमगाई, पुष्पा चौहान, अनीता पुण्डीर, नीतू सिंह, प्रवीन जुयाल सहित कई अभिभावक और विद्यालय के पूर्व छात्र भी  उपस्थित थे।

पोस्ट पर अपने सुझाव/प्रतिक्रिया देने अथवा अधिक जानकारी हेतु यहाँ लिखें…

6 thoughts on “महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा किया गया सात दिवसीय समर कैम्प का समापन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन, निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण ने भी की सराहना …….”

  1. बहुत सुंदर बहुगुणा जी, कार्य की सफलता के लिए आपको अनंत बधाइयां एवं शुभकामनाएं

    Reply

Leave a Comment

%d