फोटो -साभार (इंटरनेट) |
भारत के माथे की बिंदी, हिंदी है हम सबकी हिंदी ।
जिससे अपनी संस्कृति ज़िंदी, हिंदी है वो सबकी हिंदी॥
भारत के माथे की बिंदी…
हिंदी से विज्ञान बना है, हिंदी में इतिहास पला है।
इसकी पावन ऊर्जा से ही संस्कृति का विहान चला है।।
तबलों की थापें हैं, इसमें वीणा के स्वर इसमें समाये ।
सामगान और वेद ऋचायेँ , हिंदी में ही समझी जायेँ ॥
ज्ञान और विज्ञान की कुंजी, हिंदी है हम सबकी हिंदी ।
भारत के माथे की बिंदी…
बंगाली हो या गुजराती , हिंदी हम सबकी भाषा है।
पंजाबी हो या मदरासी, हिंदी अब सबकी आशा है॥
उत्तर- दक्षिण, पूरब- पश्चिम, एका की ये परिचायक है।
एक सूत्र में बांधे सबको, भारत की उन्नायक है॥
कहे मराठी और कहे सिंधी , हिंदी है हम सबकी हिंदी।
भारत के माथे की बिंदी…
मैकाले के पुत्रों को ये बात समझ में क्यों न आती।
अपने हिंदुस्तान में हिंदी, खून के आँसू क्यों बहाती॥
लानत भेजूँ उन पर मैं जो, हिंदी बोलने में शरमाते।
व्यर्थ हैं वो विद्यालय जिनमें, हिंदी भाषी पीटे जाते॥
उड़ा दो उनकी चिंदी-चिंदी, हिंदी है हम सबकी हिंदी ।
भारत के माथे की बिंदी…
…….. प्रदीप बहुगुणा ‘दर्पण ‘
पोस्ट पर अपनी राय/सुझाव देने अथवा अधिक जानकारी हेतु यहाँ लिखें…
पोस्ट पर अपने सुझाव/प्रतिक्रिया देने अथवा अधिक जानकारी हेतु यहाँ लिखें…
बहुत सुन्दर भ्राताश्री
बहुत सुन्दर दर्पण जी 👌👌👌
धन्यवाद।।
मैकाले के पुत्रों को ये बात समझ में क्यों न आती।
अपने हिंदुस्तान में हिंदी, खून के आँसू क्यों बहाती॥
लानत भेजूँ उन पर मैं जो, हिंदी बोलने में शरमाते।
व्यर्थ हैं वो विद्यालय जिनमें, हिंदी भाषी पीटे जाते॥
बहुत सही
कमबख्त कुछ लोग समझते ही नहीं, खाते हिंदी की है और बातें अंग्रेजी में करते हैं, बहुत दोगलापन है
समर्थन के लिए आभार।
ATI Sundar Pradeep bhai
बहुत अच्छी रचना है बहुगुणा जी। एक कवि की कलम में ही दम है जो पूरे समाज को बदलने का दम रखता है। आप फिजिक्स के प्रवक्ता होते हुए भी हिंदी भाषा पर एक मजबूत पकड़ रखते हैं जो कि हिंदी भाषा के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है।
बहुत सुन्दर रचना, बधाई है !
हार्दिक आभार।
आप सभी का हार्दिक आभार।
अति सुंदर सर🙏🙏
अति सुंदर सर🙏🙏
बहुत खूब सर.
अतीव सुंदरम
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
धन्यवाद।
अति उत्तम भ्रातश्री
धन्यवाद।