गुरमत समर कैंप में बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग पर दी जानकारी, कई गतिविधियों का आयोजन

गुरमत समर कैंप का आयोजन श्री गुरू हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी देहरादून (यूनिट आफ  अकाल पुरख की फ़ौज) तथा गुरद्वारा गोविंद नगर रेस कोर्स देहरादून के सहयोग से 27 मई 2024 को किया गया जिसका समापन 08 जून 2024 को गुरुद्वारा गोविंद नगर रेस कोर्स में होगा।

World environment day celebration at gurmat summer camp


अकाल पूर्रख की फ़ौज के कोऑर्डिनेटर सरदार देवेंदर पाल सिंह जी ने बताया कि गुरमत कैंप में लगभग 180 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं और इस गुरमत कैंप में गुरमुखी,गुरु इतिहास, कीर्तन(तबला और हरमोनियम),गतका(सिख मार्शल आर्ट), करियर एंड काउंसलिंग, पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग विषय से सम्बन्धित कक्षाएं चल रही है। 

गुरमत कैंप में आज दिनांक 5 जून 2024, विश्व पर्यावरण दिवस को बहुत ही अच्छे ढंग से समस्त स्टाफ़ और और बच्चों द्वारा मनाया गया इस उपलक्ष में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और लगभग 50 के क़रीब वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया ।

सरदार सतपाल सिंह श्री गुरू हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अगर हमें पर्यावरण संरक्षण करना है तो वृक्षों को लगाना अति आवश्यक है जिस प्रकार से आज ग्लोबल वार्मिंग का ख़तरा मंडरा रहा है उसके लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है ज्ञानी जसप्रीत सिंह जी ने भी आज एक लेक्चर में वृक्षारोपण के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया ,8 जून 2024 को प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिए बच्चों को किस प्रकार से अपने जीवन में सफल होना है इस विषय पर भी बच्चों को विस्तारपूर्वक और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा समझाया जा रहा है इस मौक़े पर जसदीप सिंह , जपजीत सिंह ,हरसिमरन सिंह ,गगनदीप कौर , ग़ुरलीन कौर, ख़ुशनित कौर, दलजीत सिंह ,हरविंदर सिंह ,नरेन्द्र कौर ,अश्मित कौर ,मनप्रीत कौर,अमनजोत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d