UKPSC Assistant Professor recruitment।। अभ्यर्थियों ने की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा की मांग

प्रतीकात्मक चित्र (साभार इंटरनेट)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा की मांग की है। आज देहरादून में आयोजित एक बैठक में नेट एवं सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा आयोग द्वारा अपनाई जा रही एकेडमिक परफारमेंस इंडेक्स (API) पर आधारित चयन प्रक्रिया का विरोध किया गया।

आज दिनांक 06 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NET तथा राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा SLET पास अभ्यार्थियों ने प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड में राज्य आंदोलनकारी श्री रविन्द्र जुगरान जी से मुलाकात की एवं उनके समक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में API (Academic performance Index) मेरिट के स्थान पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार ( 85:15) अनुपात) के माध्यम से चयन प्रक्रिया सम्पन्न करने की मांग रखी।

नेट एवं सेट पास अभ्यर्थियों ने बताया कि एपीआई (API) पर आधारित मेरिट सिस्टम से उत्तराखण्ड के अधिकांश युवा भर्ती के पहले चरण में ही बाहर हो रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी जुगरान ने युवाओं की मांग का समर्थन करते हुए तत्काल इस मुद्दे को सरकार व शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

इसके साल बाद नेट/सेट पास अभ्यर्थियों ने नेता उप-प्रतिपक्ष श्री भुवन कापड़ी (विधायक खटीमा) से भी मुलाकात कर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा। सदन में उप नेता प्रतिपक्ष ने इस विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आम आगामी विधानसभा सत्र में इसे उठाने का आश्वासन दिया।

अभ्यर्थियों ने सरकार द्वारा मांगे न मानी जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मनोज सेमवाल, अर्पण नौटियाल, नीतू शर्मा, शतांश शर्मा, आशीष, प्रदीप, शशीपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

%d