माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में आज बड़ी संख्या में प्रवक्ताओं को स्थानांतरण का मौका मिला है । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के हस्ताक्षर से जारी स्थानांतरण सूची में 58 प्रवक्ताओं के पारस्परिक स्थानांतरण किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आज जारी एक स्थानांतरण सूची जारी की गई है जिसमें 58 प्रवक्ताओं के पारस्परिक स्थानांतरण किए गए हैं अधिकांश स्थानांतरण सुगम से दुर्गम तथा दुर्गम से सुगम श्रेणी के विद्यालयों में किए गए हैं।
इस सूची के जारी होने से विद्यालय शिक्षा विभाग में काफी समय से स्थानांतरण ऊपर लगा ब्रेक हट गया है । ज्ञातव्य है कि काफी समय से प्रवक्ताओं द्वारा पारस्परिक स्थानांतरण की मांग की जा रही थी । जिस के क्रम में आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के कार्यालय से अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा हस्ताक्षरित प्रवक्ताओं के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई है
यहां देखें पूरी सूची
स्थानांतरित प्रवक्ताओं को कार्य मुक्त होकर कार्यभार ग्रहण करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। पारस्परिक स्थानांतरण की सूची के निर्गत होने के पश्चात धारा 27 के अंतर्गत स्थानांतरण चाहने वाले अध्यापकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।