जनपद देहरादून की दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आज समापन हो गया।जनपद देहरादून से तेरह बाल वैज्ञानिकों के प्रोटोटाइप राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु चुने गए हैं।
साधुराम इंटर कॉलेज देहरादून में 2 फरवरी 2024 से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर निर्णायक मंडल के सदस्यों राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ०राजा रमन ,राजकीय इंटर कॉलेज पटेल नगर के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह खत्री एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र डंगवाल द्वारा सभी प्रतिभाग करने वाले 125 प्रतिभागियों के वैज्ञानिक नवाचारों की मौलिकता, नवीनता एवं समाज को उनकी उपादेयता के आधार पर मूल्यांकन कर 13 बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर की इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ,रामबाबू विमल,प्रधानाचार्य, जनपद समन्वयक सुधीर कांति , मंच संचालक संजय मौर्य एवं निर्णायक मंडल ने चयनित बाल वैज्ञानिकों एवं मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र/ प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल बैग, नोटबुक, पेन देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
इन बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन
- राज्य स्तर हेतु चयनित प्रतिभागी
- आर्यन खत्री
- निष्ठा गुप्ता
- अभिषेक चौहान
- अन्नु सैनी
- सारिका नेगी
- मीनाक्षी
- शना
- कामिनी चौहान
- कौस्तुभ श्रीयम
- शगुन
- निहारिका
- अनुज
- सोनिया रावत
इस अवसर पर दलजीत सिंह, पवन शर्मा , ऋचा जुयाल,महावीर प्रसाद सेमवाल, विजय द्विवेदी ,राजीव अग्रवाल, आरती ममगाईं, नरेश कोटनाला, वीरेंद्र रावत अर्चना पंत, अर्चना गार्ग्य, सी०पी० कोठियाल आदि उपस्थित रहे।