जर्जर पुल के बदले थराली में बनेगा नया पुल,अभिषेक राणा की पहल पर हुई कार्यवाही

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है बरसात को देखते हुए आम जनता और भी अधिक सशंकित है सभी जानते हैं कि अधिकांश सड़कें बरसात के मौसम में अवरुद्ध हो जाती हैं। लेकिन चमोली जनपद के प्रसिद्ध बाजार थराली में अवस्थित पिंडर घाटी की लाइफ लाइन कहां जाने वाला पुल बरसात से पहले ही जर्जर हो चुका है इसमें दरारें पड़ गई हैं जिसके कारण काफी समय तक पुल से वाहनों की आवाजाही बंद रही। अभी भी वर्तमान स्थिति में भारी वाहनों के लिए पुल से गुजरना प्रतिबंधित है।

जी हां, प्रदेश के सुदूरवर्ती और सीमांत चमोली जिले के थराली बाजार में स्थित पुल की खराब हालत के कारण कुछ समय पुल पर आवाजाही बन्द रही और अभी भी भारी वाहनों के लिए पुल बंद है।
पिंडर घाटी की लाइफ लाइन माने जाने वाला यह पुल चीन से युद्ध के दौरान बनाया गया था जो अब जर्जर अवस्था में है। 2013 की आपदा ने इस पुल को भारी नुकसान पहुंचाया था।

अभिषेक राणा ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

पुल की जर्जर स्थिति और स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए थराली निवासी अभिषेक राणा ने जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल निर्मित किए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। इस संदर्भ में उत्तराखंड शासन की ओर से प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Tharali bridge issue, uttarakhand govt directed ti take action

उम्मीद है कि शासन के इस पत्र पर शीघ्र कार्यवाही होगी और क्षेत्रीय जनता को आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Comment

%d