कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सरकारी विद्यालयों के अपवंचित बच्चों के लिए आयोजित विशेष स्पीड बूट कैंप का आज समापन हो गया।
उत्तराखंड के नौनिहालों को डिजिटल साक्षरता प्रदान कर डिजिटल भारत निर्माण में कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। डॉ संदीप विजय, निदेशक तुलास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी व प्रान्त मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल ने कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के तौर पर यह बात KSDS द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क स्पीड बूटकैंप के समापन समारोह के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि इस स्पीड बूटकैंप के शिक्षार्थियों के आत्मविश्वास, वाक्शक्ति, ऊर्जा स्तर को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि ये राजकीय विद्यालयों से आये अपवंचितछात्र हैं। मात्र दस दिनों में इनमे इतना परिवर्तन सराहनीय है। उन्होंने शिक्षार्थियों का आह्वान किया कि आपने 10 दिनों में जो कुछ भी सीखा है वह घर जाकर 5 अन्य बच्चों को भी सिखायें तभी आपका ज्ञान स्थायी होगा।
कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी के अमेरिका स्थित एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रखर सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से शिक्षार्थियों को अपनी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कोडिंग सीखकर उज्जवल भविष्य बनाने के विषय में भी जानकारी दी।
के एस डी एस के उपाध्यक्ष व स्पीड बूटकैंप के कोऑर्डिनेटर अभिनव नेगी ने कहा कि शिक्षार्थियों को स्पीड बूटकैंप में कोडिंग, एंड्राइड मोबाइल एप्प डिज़ाइन, अंग्रेजी सम्भाषण, अंग्रेजी पढ़ना व अंग्रेजी लिखना सिखाने के साथ साथ योग, जुम्बा, देशज खेल व व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होनें कहा कि स्पीड बूटकैंप के यह शिक्षार्थी अपने गाँव के नन्हे change-maker है। इस ज्ञान के प्रसार के लिए संस्था शिक्षार्थियों के गाँवों में ग्रामीणों के सहयोग से कल्पवृक्ष डिजिटल गुरुकुल स्थापित कर रही है। गत जनवरी माह में आयोजित स्पीड बूटकैंप के शिक्षार्थी ग्राम पंचायत द्वारा में 27 अन्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहें है। स्पीड बूटकैंप व कल्पवृक्ष डिजिटल गुरुकुल का यह सामाजिक नवाचार उत्तराखंड के सभी विकासखंडों तक पहुँचाने के लि संस्था संकल्पबद्ध है।
इस स्पीड बूटकैंप की सफलता व उपयोगिता को सिद्ध करते हुए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के 8वी कक्षा के शिक्षार्थी तरुण नेगी ने अपनी रचनात्मकता व कोडिंग का उपयोग कर कैलकुलेटर मोबाइल एप्प का निर्माण कर सबके सामने प्रस्तुत किया।
संस्था के सचिव प्रदीप नेगी ने स्पीड बूटकैंप के सफल संचालन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए सुभाष चंद्र बोस अकादमी के प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। साथ ही संस्था के संयुक्त सचिव श्री सुषांत वशिष्ठ, श्री हर्ष रन, सुश्री पल्लवी बिष्ट ( इंग्लिश ट्रेनर), श्री देवांश श्रीवास्तव ( डिजिटल साक्षरता ट्रेनर ), रिटायर्ड कप्तान जीतेन्द्र मिया (योग प्रशिक्षक), और सोहिता राणा (जुम्बा प्रशिक्षक) आदि मौजूद रहे। मेंटरशिप और सपोर्ट की भावना को जोड़ते हुए, जनवरी स्पीड बूटकैंप के पांच पूर्व प्रशिक्षुओं अनंत बडोनी, हेमंत नेगी, सौरभ नेगी, प्रिंस, और दीपक राठौर ने स्वयंसेवक के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया।