समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने शुरू किया सुपर 100 कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगी इन छात्रों की तैयारी

इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना आजकल बहुत कठिन हो गया है, यही कारण है कि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अधिकांश विद्यार्थी  महंगी कोचिंग और पाठ्य सामग्री पर निर्भर हो जाते हैं। इस दिशा में शानदार पहल करते हुए राजकीय विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को इन परीक्षाओं की निशुल्क व व्यवस्थित तैयारी करने के लिए समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने सुपर 100 कार्यक्रम आयोजित किया है।

Super 100 programme for competitive exams an initiative of ssa uttarakhand
फाइल फोटो

समग्र शिक्षा अभियान के इस नवाचारी कार्यक्रम सुपर 100 का उदघाटन आज दिनांक 28 मई 2024 को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एंव राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय के सभागार मे किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों से 100 छात्र छात्राओं परिषदीय परीक्षाओं की श्रेष्ठता सूची के आधार पर चयनित किया गया है, जिन्हे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय नालापानी तपोवन रोड मे एक माह मेडिकल एंव इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क आवासीय कोंचिग प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम दिनांक 27 जून 2024 तक संचालित होगा।

कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए महानिदेशक ने चयनित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम निर्धन वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए देश की अग्रणी प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलता प्राप्त करने के लिए अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में छात्र छात्रांए एक माह तक आवासीय व्यवस्था मे रहकर मेडिकल एंव इंजिनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं की प्रारंभिक तैयारी करेंगे, साथ ही छात्रों को इस कार्यक्रम से अच्छा एक्सपोजर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक डा.मुकुल कुमार सती द्वारा चयनित मेधावी छात्रों से वार्ता कर छात्रों को सुपर 100 कार्यक्रम के उददेश्य से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित इस कार्यक्रम से छात्र छात्रांए प्रतियोगी परीक्षाओं के भय से मुक्त होते हैं और वे इन परीक्षाओं के पैटर्न और उसमे हो रहे परिवर्तनों से अवगत होते है। राजकीय विद्यालय के छात्रों हेतु यह एक अच्छा अवसर है जो प्रदेश भर के मेधावी द्वारा एक दूसरे के साथ आवासीय व्यवस्था में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

छात्रों को कोंचिंग प्रदान करने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित  मे पूर्व से अध्यापन कार्य करवा रहे अनुभवी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यकम मे प्रतिभाग कर रहे सभी छात्रों को कार्यक्रम हेतु अध्ययन सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अच्छे शैक्षिक संस्थानों भ्रमण करवाया जाना भी प्रस्तावित है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अजीत भंडारी, उप राज्य परियोजना निदेशक पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक एम एम जोशी, स्टाफ आफिसर बी०पी० मैदोली, उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युम्न रावत, राज्य समन्वयक पैडागाजी अखलेश ध्यानी, अभिषेक राणा, प्रधान सहायक एंव समग्र शिक्षा कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d