ऋषिकेश में समर कैंप का आनंद,रोचक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे बच्चे

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को खेल खेल में कुछ सृजनशील गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप लगाया जाता है। ऋषिकेश में भी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय शिक्षकों के सहयोग से समर कैंप आयोजित किया जा रहा है।

Four days summer camp in rishikesh organised by azim premji foundation

ऋषिकेश के नाभा हाउस में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने बताया कि इसमें 70 से ज्यादा बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. समर कैंप में बच्चों के लिए योग, जुम्बा, आर्ट और क्राफ्ट,ओरिगामी,भाषा और गणित से जुड़ी रोचक गतिविधियां, पहेलियाँ शामिल है,जिनका बच्चे आनंद ले रहे हैं.

इस कैंप में नाभा हाउस आवासीय विद्यालय की वार्डन अंजू श्रीवास्तव,शांति प्रसाद, सहित नगर क्षेत्र के शिक्षक रेनू गुलयानी, सुषमा असवाल, अर्चना भारतीय, सुषमा शर्मा, ममता अनेजा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल और प्रतिभा भारद्वाज द्वारा कैंप का  संचालन किया जा रहा है।

बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना की है।

Leave a Comment

%d