गुर्जर बच्चे दिखा रहे हैं अपनी प्रतिभा,वन क्षेत्र के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन

ऋषिकेश से लगे वन गुर्जर क्षेत्र में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हो गई है।

वन गुज्जर डेरा कुनाव चौड़ (ऋषिकेश) बच्चों के लिए 3 दिवसीय समर कैंप की शुरुवात आज हो गई है।

Summer camp for gurjar children by Azim premji foundation

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने बताया कि फाउंडेशन हर वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य बच्चों के अंदर रचनात्मकता ,सृजन ,सोचने समझने के कौशलों को विकसित करना है।

इस बार इस कैंप में 75 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।

समर कैंप में बच्चों के लिए योग,जुम्बा,आर्ट और क्राफ्ट ओरिगामी,भाषा और गणित से जुड़ी रोचक गतिविधियां, पहेलियाँ शामिल की गई  हैं,जिनका बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं।

कैंप के संचालन  में वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन,  शिक्षकों  के साथ कार्य कर रही मारिया , शिक्षक गुलफाम,सद्दाम ,नगमा,सुलेमान,मुस्तफा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Comment

%d