बड़कोट के इस लाल ने किया कमाल,गृह मंत्री करेंगे सम्मानित

जनपद देहरादून के न्याय पंचायत रानीपोखरी के ग्राम बड़कोट में जन्मे पुलिस सब इंस्पेक्टर आदित्य रावत को गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए असाधारण आसूचना कुशलता पदक से 26 जनवरी 2023 को सम्मानित किया जाएगा ।

Sub inspector Aditya rawat will be awarded by home ministry

प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2022 में असाधारण आसूचना कुशलता पदक के लिए उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक अभिसूचना आदित्य रावत को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है । जिन्हें असाधारण आसूचना कुशलता पदक से 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा ।

उत्तराखंड से मात्र दो पुलिसकर्मी हुए चयनित

उत्तराखंड से मात्र दो पुलिसकर्मी ही राष्ट्रीय स्तर हेतु इस सम्मान के लिए चुने गए हैं, जिनमें उपनिरीक्षक अभिसूचना आदित्य रावत ( पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून) व आरक्षी अभिसूचना सुधीर कुमार (स्थानीय अधिसूचना इकाई रुद्रप्रयाग ) के नाम शामिल हैं। इन्हें गणतंत्र दिवस पर यह सम्मान दिया जाएगा।

ग्राम बड़कोट, देहरादून के निवासी हैं आदित्य

अभिसूचना इकाई जनपद पौड़ी में कार्यरत उपनिरीक्षक आदित्य रावत मूल रूप से ग्राम बड़ कोट, डांडी , जनपद देहरादून के रहने वाले हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे आदित्य वर्ष 2002 में पुलिस आरक्षी के रूप में अपनी सेवा शुरू करके विभागीय परीक्षा के माध्यम से उपनिरीक्षक पद पर काबिज हुए। अपनी कार्यकुशलता एवं से बेहतर सेवाओं के लिए वे लोकप्रिय रहे हैं। वर्तमान में उपनिरीक्षक आदित्य रावत विशेष शाखा पौड़ी में कार्यरत है।

आदित्य के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, उन्होंने पुत्र की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। उनके इस सम्मान की घोषणा पर उनके गांव सहित कार्यक्षेत्र में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है।

1 thought on “बड़कोट के इस लाल ने किया कमाल,गृह मंत्री करेंगे सम्मानित”

Leave a Comment

%d