राज्य स्तरीय कला उत्सव का हुआ समापन, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ये कलाकार…

समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा देहरादून के रिंग रोड स्थित किसान भवन में आयोजित तीन दिवसीय कला महोत्सव का आज समापन हुआ विभिन्न विधाओं में आकर्षक प्रस्तुतियों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतिभागियों का चुनाव किया गया।

State level kala utsav samagra shiksha Uttarakhand state

समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव के तृतीय दिवस में आज भी उत्तराखंड के 13 जनपदों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत दृश्य कला (द्वि-आयामी), दृश्य कला (त्रि-आयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल एवं नाटक (एकल नाटक) में छात्र – छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी।

महानिदेशक ने किया समापन

कार्यक्रम के समापन पर महानिदेशक वंशीधर तिवारी द्वारा बच्चों को संगीत के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा विलक्षण होता है व उनमें कुछ न कुछ प्रतिभा होती है। महानिदेशक द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये सम्बोधित किया गया कि जो बच्चे किसी विद्या में इस वर्ष प्रथम स्थन प्राप्त नहीं कर पाये है वे वर्तमान अनुभवों को लेकर अगामी वर्षों हेतु पूर्व तैयारी करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रस्तुत नाटकों में एकल नाटक में छात्र / छात्राओं द्वारा गौरा देवी, श्री देव सुमन कवि महादेवी वर्मा, झांसी की रानी आदि पर आधारित नाटको का प्रस्तुतीकरण किया गया।



कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्री प्रद्युमन रावत, उप राज्य परियोजन निदेशक एवं श्रीमती अंजू श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं की सूची जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु चयनित किया गया

कार्यक्रम में एम०एम० जोशी, उप राज्य परियोजना निदेशक, बी०पी० मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर, भास्कर रावत, अनूप सिंह नेगी,राजमोहन रावत, निरूपमा बिष्ट, बलविन्दर कौर, छायाकार एवं चित्रकार किशोर पंवार,ज्योति सुमन, विनोद थपलियाल, अनिल ध्यानी, महेन्द्र घिल्डियाल, विनीता बहुगुणा, सुधा ममगाई, सुमन हटवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

%d