इस विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण, प्राप्त की महत्वपूर्ण जानकारियां

राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के छात्र- छात्राओं के एक दल ने प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण किया ।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की।

Educational tour of GIC nasirpur

दिनांक 7 दिसंबर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर फिरोजाबाद के छात्र छात्राओं का एक दल प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव, किसलय दुबे और कुमारी सोनी के साथ पुलिस लाइन धत्री फिरोजाबाद पहुंचे। पुलिस लाइन में देवेंद्र कुमार सिकरवार आर आई द्वारा छात्र छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 108 109 112 1098 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम गुड टच बैड टच नशा मुक्ति, यातायात संबंधी नियमों बिना हेलमेट के वाहन न चलाने आदि के बारे में विस्तार से बताया।

पुलिस लाइन के रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों के दल को रीडिंग रूम, जिम,राधा कृष्ण मंदिर, रेडियो रूम,आटा चक्की, भोजनालय आदि का भी भ्रमण कराया।

छात्र छात्राओं ने वहां पर बनी हर्बल वाटिका का भी भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने अमलतास बालम खीरा, तुलसी , दालचीनी, अश्वगंधा, अर्जुन आदि औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की इसके अलावा उन्होंने एएनएम ,जेएनएम सेंटर का भी भ्रमण किया।

प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण अत्यंत सफल रहा है। विद्यालय द्वारा इस तरह के नवाचारी कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते रहते हैं।

Leave a Comment

%d