विद्यालय में स्वच्छता संबंधी विशेष कार्यक्रम, शिक्षक दिवस के साथ स्वच्छता की भी पहल

Swachchhata programme at gps ramgarh

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, देहरादून में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की द्वितीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस माह के प्रारंभ में चलाये जा रहे पोषण सप्ताह तथा स्वच्छता पखवाड़ा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देने के लिये श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के आरएचटीसी मोथरोवाला की सेंटर इंचार्ज डॉ० नेहा उपाध्याय, पब्लिक हेल्थ नर्स जया बुड़ाकोटी, हेल्थ इंस्पेक्टर नितिन सेमवाल तथा मंजू भट्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बैठक का उद्धघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात महान शिक्षक एवं भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये बैठक प्रारंभ की गयी।
बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सभी अभिभावकों को उनके पाल्यों की शैक्षिक सम्प्राप्ति से अवगत कराया गया।

सभी अभिभावकों ने अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट की। विभाग द्वारा बैग तथा जूतों के लिये प्राप्त धनराशि के उपभोग पर चर्चा करते हुये बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बैग तथा जूते विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से ही छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाये जायें।

दिनांक 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाये जा रहे पोषण सप्ताह के सम्बन्ध में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की आरएचटीसी मोथरोवाला की सेंटर इंचार्ज डॉ० नेहा उपाध्याय ने बताया कि हमें भोजन कब-कब करना चाहिये और हमारे भोजन में क्या-क्या चीजें आवश्यक रूप से शामिल होनी चाहिये जिससे कि हम कुपोषण तथा बीमारियों से बचे रह सकें। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सुबह का भोजन सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि रात के खाने के पश्चात सुबह तक एक बहुत लंबा अंतराल हो जाता है जिससे कि शरीर में ग्लूकोज का स्तर कम हो जाता है। सुबह का भोजन हमें पुनः दिन भर कार्य करने के लिए शक्ति प्रदान करता है, इसलिए हमें सुबह एक हेल्दी भोजन करना चाहिये। साथ ही हमारे भोजन में अनाज, दालें, दूध, घी-तेल, सब्जियां तथा फल सभी उचित मात्रा में शामिल होने बहुत आवश्यक हैं।


दिनाँक 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पर जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन नहाना चाहिये। अपने नाखून तथा बालों को साफ सुथरा रखना चाहिये। साथ ही खाना खाने से पहले अपने हाथों को आवश्यक रूप से धोना चाहिये। रात के खाने के बाद दांतों को ब्रश से अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी है।

बैठक के अंत में प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की आरएचटीसी मोथरोवाला की पूरी टीम और सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।

बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की आरएचटीसी मोथरोवाला की सेंटर इंचार्ज डॉ० नेहा उपाध्याय, पब्लिक हेल्थ नर्स जया बुड़ाकोटी, हेल्थ इंस्पेक्टर नितिन सेमवाल तथा मंजू भट्ट, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक शोभा देवी, मंजू देवी, सीमा, नरेश सोलंकी, गुड़िया, राधिका, नीलम, वीरेंद्र, देवेंद्र प्रसाद पैन्यूली, वाजिद अहमद, सलमान अहमद, नूर बीबी जसोमति, आंचल, नीतू थापा, पूजा देवी, गुड़िया, अंजू समेत अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d