देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी में किया गया ।संगोष्ठी में कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी की कुमारी जिकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय बालिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां की सिमरन शर्मा दूसरे व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की अपूर्वा वशिष्ठ तीसरे स्थान पर रही।
‘सतत् विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौती एवं सम्भावनाऐं ‘ विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी का उदघाटन रश्मि बौंठियाल , रिचा जुयाल, सुधीर कांती ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी देहरादून की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत का गायन किया! इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक दलजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये विचार प्रस्तुत करने चाहिए।
जिला समन्वयक श्री सुधीर कान्ति ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओ से आग्रह किया कि सर्व प्रथम आप बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हो। डाइट मेंटोर श्रीमती रिचा जुयाल ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को नये-नये आविष्कार के विषय में जानकारी होनी चाहिए। इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन विषय में उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय 30 सितम्बर तक अधिक से अधिक नामांकन करें।
निर्णायक मंडल में श्री सुनील दत्त रतूड़ी प्रवक्ता रा0 इ0 का0 भगद्वारीखाल, श्रीमती वंदना खंडूरी प्रवक्ता श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज, श्रीमती कुसुम गैरोला प्रवक्ता रा०इ०का किशनपुर रहे। संयोजक विद्यालय से श्रीमती विजयलक्ष्मी सेमेल्टी जी ने मंच का संचालन किया! इस मौके पर श्रीमती रेखा नेगी, श्रीमती लता रेखा जोशी, श्रीमती उषा कंडारी, श्रीमती अर्चना, श्रीमती प्रियंका भट्ट सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी की समस्त अध्यापिकाऐं और स्टॉफ उपस्थित रहे ।