एससीईआरटी और डायट के शिक्षकों का भी होगा प्रशिक्षण,सीखने होंगे अनुसंधान के कौशल…

Scert and diet teacher's to attend research skill training in uttarakhand

उत्तराखंड के एस.सी.ई.आर.टी एवं डायट्स के शिक्षक प्रशिक्षकों को अनुसंधान कौशलों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए शीघ्र ही विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

प्रोग्राम एवं माॅनिटरिंग विभाग, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। दिनाॅक 02 अगस्त 2023 से 06 अगस्त 2023 तक दून विश्वविद्यालय, देहरादून में होने वाले इस पांच दिवसीय कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 अजय कुमार चौरसिया के द्वारा  बताया गया कि  इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों एवं राष्ट्रीय स्तरीय संस्थानों से आने वाले संन्दर्भदाताओं के द्वारा  अनुसंधान की प्रक्रिया में कम समय, श्रम एवं धन के प्रयोग से बिना किसी त्रुटि के आकड़ों का विश्लेषण एवं उसके निवर्चन एस.पी.एस.एस साॅफ्टवेयर कैसे किया जाये उसमें प्रतिभागियों को दक्ष एवं निपुण बनाने के कौशलों को विकसित किया जायेगा।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरान्त प्रतिभागी शिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालयी शिक्षा में संचालित विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों के समय समय पर कम संसाधनों के प्रयोग से अल्प समय में उनके जमीनी स्तर पर प्रभाव का मूल्यांकन करे सकेगें एवं शिक्षा के गुणात्मक उन्नयन में प्रभावपूर्ण तरीके से अपना योगदान दे सकेंगे।

Leave a Comment

%d