राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन आज संपन्न हुआ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून में आयोजित शिक्षक संघ की शैक्षिक संगोष्ठी और ब्लाक कार्यकारिणी के चुनाव में राकेश रौथाण को अध्यक्ष तथा शांति प्रसाद भट्ट को मंत्री चुना गया। अन्य पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां देहरादून में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की रायपुर विकासखंड कार्यकारिणी के गठन हेतु संपन्न होने वाली चुनाव प्रक्रिया तथा शैक्षिक संगोष्ठी का उद्घाटन जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता गौड़ ने किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सुभाष झिलडियाल तथा जनपद मंत्री नागेंद्र पुरोहित ने अपने विचार रखे ,तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया ।मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन देते हुए सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।
शैक्षिक संगोष्ठी के पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई ।कार्यकारिणी के अधिकांश पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन ही भरे जाने के कारण इन प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया । जबकि अध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु दो ,दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने के कारण चुनाव संपन्न कराया गया। भारी बारिश के बीच हुए मतदान में शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूरे जोश से प्रतिभाग किया। मतदान के पश्चात तत्काल मतगणना संपन्न की गई। अध्यक्ष पद पर राकेश रौथाण तथा रामेंद्र राणा तथा मंत्री पद हेतु शांति प्रसाद भट्ट और दीपक सगोई के बीच चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद हेतु 209 मत प्राप्त कर राकेश रौथाण विजय हुए, जबकि रामेंद्र राणा को 139 मत मिले। मंत्री पद हेतु भी 209 मत प्राप्त कर शांति प्रसाद भट्ट विजयी घोषित किए गए, उनके मुकाबले में दीपक सगोई को 148 मत प्राप्त हुए।
ये है चुनी गई कार्यकारिणी
- अध्यक्ष _ राकेश रौथाण
- पुरुष उपाध्यक्ष _ राकेश कुमार टमटा
- महिला उपाध्यक्ष_ सुमन हटवाल
- मंत्री _ शांति प्रसाद भट्ट
- संयुक्त मंत्री (पुरुष)_ यतींद्र सिंह नेगी
- संयुक्त मंत्री (महिला)_गायत्री सहगल
- आय व्यय निरीक्षक_ दीपेश रतूड़ी
राणा ने हार कर भी जीता दिल
- आमतौर पर चुनाव में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामेंद्र राणा तथा राकेश रौथाण दोनों ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में चुनाव लड़ते नजर आए ।यहां तक कि भारी बारिश के दौरान दोनों एक छाते के नीचे खड़े होकर अपने अपने लिए मत की अपील कर रहे थे। यह दृश्य देखकर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं चुनाव लड़ने वाले दोनों प्रत्याशियों की सराहना करते नजर आए।
निर्वाचन अधिकारियों का दायित्व जे. एस. कठैत तथा दिनेश सिंह रावत द्वारा निर्वहन किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान,मंडलीय उपाध्यक्ष बृजेश कुमार,पूर्व मंडलीय मंत्री रमेश पैन्यूली, श्याम सिंह सरियाल,मोहन वशिष्ठ ताजवर पडियार, एमएम सिद्दीकी, महेंद्र सिंह गुसाईं, प्रणय बहुगुणा राकेश बिष्ट , अनिल राणा, सुधीर कांति सहित विभिन्न जनपदों के शिक्षक संघ पदाधिकारी विकासखंड स्तर के पदाधिकारी तथा रायपुर विकासखंड के राजकीय शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
राकेश रौथाण एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏