शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध राजकीय शिक्षक संघ देहरादून कार्यकारिणी ने फूंका संघर्ष का बिगुल

राजकीय शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध शिक्षक लामबंद होने लगे हैं।राजकीय शिक्षक संघ की जनपद देहरादून की जिला कार्यकारिणी द्वारा आहूत बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के बाद संघर्ष का बिगुल फूंकने पर सहमति बनी है।

Rss dehradun to lead protest for promotions and other issues

आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के जनपद कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लॉक पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का विरोध किया गया तथा लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नतियों के लंबित होने के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया गया।

प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का विरोध

शासन द्वारा बनाई गई प्रधानाचार्य नियमावली 2022 जिसके अंतर्गत 693 सीधी भर्ती के पद बना दिए गए हैं, का स्पष्ट विरोध करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य का पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है, जिसमें निर्धारित सेवा अवधि पूर्ण करने वाले प्रधानाध्यापक को पदोन्नति प्रदान की जाती है, सीधी भर्ती के कारण केवल 20% शिक्षकों को लाभ तथा 80% शिक्षकों की अनदेखी करके वरिष्ठता को एक तरह से समाप्त किया जा रहा है। 30 से 35 साल की सेवा देने के बाद शिक्षक अपने नियुक्ति पाने वाले पद से ही सेवानिवृत्त हो जा रहा है। विगत चार-पांच सालों में विभाग के द्वारा प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति नहीं होने के कारण ही आज सैकड़ों विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। सेवाकाल में एक भी पदोन्नति न दे पाना सरकार व विभाग की कमी रही है, इसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है, यदि समय पर प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति हो जाती, तो प्रधानाचार्य के इतने पद खाली नहीं होते, संगठन के सदस्यों के द्वारा यह स्पष्ट कहा गया, कि प्रधानाचार्य के पदों पर 100% पदोन्नति की जाए।

एल टी शिक्षकों की पदोन्नतियों को लटकाए जाने का विरोध

विगत 2 वर्षों से एलटी से प्रवक्ता के 2269 पदों पर पदोन्नति हेतु प्रतीक्षारत शिक्षकों ने कई बार अपनी गुहार शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखी, किन्तु कोर्ट में मामला बताकर कोई भी किसी निर्णय पर नही पहुँचा। उक्त सूची के कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। बैठक में अविलम्ब एल0टी0से प्रवक्ताओं के पद पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की गई।

शिक्षको से वेतन वसूली के सम्बंध में विभाग एवं अधिकारियों को अनेको बार अनुरोध के बावजूद भी वेतन वसूली की जा रही है।इसे रोकने की मांग भी की गई।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, अप्रैल माह में सेवानिवृत्त समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समस्त पदाधिकारियों द्वारा यह एकमत सुझाव दिया गया, कि शैक्षिक गुणवत्ता को प्रभावशील बनाने हेतु शैक्षिक संवर्ग एवं प्रशासनिक संवर्ग का एकीकरण किया जाय। जिससे सम्पूर्ण विभाग में समानाधिकार की भावना का विकास हो।

इसके अतिरिक्त विभिन्न पदाधिकारियों ने भी निम्नलिखित सुझाव दिए:
1. चकराता ब्लॉक मंत्री जी द्वारा सेवानिवृत कार्यक्रम देहरादून मुख्यालय मे किये जाने का सुझाव दिया गया।
2. ब्लॉक अध्यक्ष कालसी श्री राणा जी के द्वारा प्रशासनिक और शैक्षिक संवर्ग को एक करने की बात कही गई, तथा प्रधानाचार्य पदों पर 100% पदोन्नति के समर्थन किया गया,
3. ब्लॉक मंत्री कालसी श्री कठैत जी द्वारा सम्मान समारोह हेतु पूर्णता सहमति व्यक्त करते हुए, संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की गई। है कालसी ब्लॉक में प्रशासनिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने जनपदीय कार्यकारिणी से सहयोग की अपेक्षा की।
4. ब्लॉक अध्यक्ष विकास नगर सुधीर कांति तथा ब्लॉक मंत्री विकास नगर चंडी प्रसाद नौटियाल के द्वारा प्रधानाचार्य पदोन्नति नियमावली के विरुद्ध धरना प्रदर्शन की बात कही गयी।
5. ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर श्री मैखुरी जी द्वारा सम्मान समारोह का समर्थन किया गया तथा प्रांतीय कार्यकारिणी की अविलंब अस्तित्व में आने की बात कही गई, प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रति निंदा प्रस्ताव लाई जाने की भी बात कही गई, ब्लॉक मंत्री श्री मिश्रा जी द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी को अघोषित कार्यकारिणी कहा गया तथा जनपद कार्यकारिणी को सुझाव दिया गया कि प्रांतीय चुनाव की पहल जनपद देहरादून से की जाए ।
सहसपुर के उपाध्यक्ष श्री वर्मा जी द्वारा अंशदान के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए सहसपुर से मीनाक्षी राणा मैडम के द्वारा स्थानांतरण एक्ट में संशोधन के साथ इसको त्वरित लागू किए जाने की बात कही गई।
6. जनपदीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष श्री चौहान जी के द्वारा सम्मान समारोह में सभी ब्लॉक पदाधिकारी एवं जनपद पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।
7.  जनपदीय वरिष्ठ सलाहकार श्रीमान चौधरी जी द्वारा कहा गया कि हम सभी शिक्षक ही शिक्षकों का सम्मान कर सकते हैं, क्योंकि विभाग के द्वारा सेवानिवृत्त सम्मान की कोई भी गतिविधि वर्तमान में आयोजित नहीं की जा रही है।
8. ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर श्री रौथाण जी के द्वारा संयोजक ब्लॉक होने के कारण समस्त प्रकार के कार्यक्रमों में राजकीय शिक्षक संघ को सहयोग देने की बात कही गई। ब्लॉक मंत्री श्री भट्ट जी द्वारा प्रत्येक सदस्य से सम्मान समारोह हेतु शैक्षिक सहयोग का सुझाव दिया गया तथा प्रधानाचार्य पदोन्नति नियमावली पर न्यायालय की सलाह दी गई।
10. जनपदीय विधि सलाहकार श्रीमान राणा जी के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह को हर स्थिति में किए जाने की बात कही गई तथा प्रत्येक पदाधिकारी के द्वारा सहयोग की अपेक्षा की गई, उनके द्वारा शिक्षक सम्मान माह अप्रैल में ही किए जाने पर जोर दिया गया।
11. जनपदीय संयुक्त मंत्री श्री गैरोला जी के द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के अविलंब गठन पर जोर दिया गया।
12.  जनपदीय प्रवक्ता शिशुपाल कंडारी द्वारा जर शिक्षक को अपने हको के पक्ष में आवाज उठाने का आव्हान किया गया।
13. जनपद संरक्षक श्री तोमर जी के द्वारा सभी शिक्षकों से सम्मान समारोह में योगदान की बात कही गयी, तथा अप्रैल माह में जनपद मुख्यालय के पास में सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी।

रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रौथाण ने बताया कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण न होने पर बोर्ड परीक्षाओं के बाद आंदोलन का निर्णय लिया गया, जिसकी कमान देहरादून जिला कार्यकारिणी और रायपुर ब्लॉक कार्यकारिणी संभालेगी।

Leave a Comment

%d