राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी का टिहरी में भव्य सम्मान, दिनेश नौटियाल बने प्रांतीय संरक्षक

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान समारोह आज होटल भरत मंगलम बौराडी, नई टिहरी में आयोजित किया गया।

Rajkiya shikshak sangh state executive committee honoured in new tehri

कार्यक्रम से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली जी के द्वारा चंबा में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह और अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के स्मारकों पर माल्यार्पण किया गया।

इसके बाद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को बधाई दी। इसके बाद होटल भरत मंगलम में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक सुशील तिवाड़ी ने प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यकारिणी से आम शिक्षकों को बहुत आशाएं है। शिक्षकों ने राम सिंह चौहान और रमेश पैन्यूली जी को भारी बहुमत से चुन कर भेजा है। आज टिहरी गढ़वाल अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि जनपद टिहरी के दो शिक्षकों पर पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने अपना विश्वास जताया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने प्रांतीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया की प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक समस्याओं का निराकरण करें। प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने सभी शिक्षक साथियों को आश्वस्त किया कि सभी शिक्षक प्रकरणों के निराकरण के लिए निरंतर शासन, और विभाग के साथ वार्ताएं आयोजित की जा रही हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी लगातार शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए काम कर रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि अपने गृहनगर में इस सम्मान समारोह से वे अभिभूत हैं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने शिक्षकों की गरिमा से वे कभी समझौता नहीं करेंगे। और सरकार, विभाग के साथ समन्वय बना कर शिक्षक समस्याओं के निराकारण और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज गालुड़धार की शिक्षिका सुषमा बिष्ट नकोटी की पुस्तकों मणिकर्णिका और सफेद भालू का विमोचन किया गया।
प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली और राम सिंह चौहान ने वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक दिनेश नौटियाल को प्रांतीय कार्यकारिणी का संरक्षक घोषित किया।

कार्यक्रम में प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण, प्रांतीय प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजमोहन रावत, जिलाध्यक्ष दिलवर रावत, जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार, संयुक्त मंत्री, जितेंद्र बिष्ट, उत्तरकाशी के जिला मंत्री बलवंत असवाल, चंबा ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कोठियाल, पूर्व जिला मंत्री उत्तरकाशी अनिल बडोनी, पूर्व उपाध्यक्ष विनोद पैन्यूली, मंडल उपाध्यक्ष यशपाल राणा, विकासनगर अध्यक्ष अनिल राणा, विजयपाल रावत, सुरेश रतूड़ी, जय प्रकाश गौड़, रानी पायल दाताराम पुरवाल, विजय राज मियां, प्रमोद डोभाल , सुशील चौहान, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d