देहरादून के रायपुर विकासखंड की विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में बालिकाओं ने बाजी मारी।
दिनांक 18 अगस्त 2023 को विकासखंड रायपुर में “श्री अन्न पौष्टिक आहार अथवा भ्रान्ति आहार”( Millets A Super Food or Diet Fad) विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा देहरादून में किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड उनियाल ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । उसके उपरांत सरस्वती वंदना का गायन विद्यालय के छात्रों द्वारा दलजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी०एस गडिया ने अतिथियों और निर्णायक मंडल का स्वागत बैच अलंकरण तथा पुष्प गुछ भेंट कर किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल ने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए विचार प्रस्तुत करने चाहिए ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
संगोष्ठी में रायपुर विकासखंड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 से 10 में अध्ययनरत प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा श्री-अन्न की पौष्टिकता , हमारे आहार में में इसकी आवश्यकता एवं महत्वपूर्ण तथ्यों पर वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। समन्वयक दलजीत सिंह द्वारा व्याख्यान के प्रभावी प्रस्तुतिकरण एवं राइटअप लेखन की वैज्ञानिक प्रक्रिया से प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को अवगत कराया गया। श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा विज्ञान संगोष्ठी के सम्बन्ध में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियों छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई।
दस अंकों की लिखित परीक्षा तथा व्याख्यान प्रस्तुतीकरण का परीक्षण करते हुए निर्णायक मण्डल भावना नैथानी, वंदना खंडूरी, डी ०एस भंडारी और धीरज रवि द्वारा परिणाम घोषित किया गया।
इन्होंने मारी बाजी
खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड उनियाल तथा प्रधानाचार्य बी०एस गडिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार देवरानी ने किया।
इस अवसर पर रायपुर ब्लॉक के विज्ञान सह-समन्वय दिगपाल सिंह मियां, निशा जोशी, जयंती बुटोला ,लक्ष्मी बिष्ट, प्रदीप रावत, महेशानंद जोशी, अरुण कुमार सिंह ,आनंद मोहन राज, नरेंद्र कुमार शर्मा ,एस०डी भट्ट, रणवीर सिंह चौहान, अर्जुन रमोला आदि उपस्थित रहे।
विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी को सफलता पूर्वक संपन्न किए जाने हेतु आयोजकों, विशेष रूप से श्री दलजीत सिंह सर एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई l व्यस्तता के बावजूद भी विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु समय निकालकर प्रतिभागी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल जी को भी साधुवाद। निःसंदेह ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तर्कशक्ति, प्रस्तुतिकरण की क्षमता एवं विज्ञान के विभिन्न आयामों के प्रति रुचि उत्पन्न होगी l
जनपद स्तर हेतु चयनित छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं l 🎉