शिक्षक शिक्षा योजना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन: शुरू हुई दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला

निदेशक अकादमिक ,शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड वंदना गर्ब्याल की अध्यक्षता में उत्तराखंड की शिक्षक शिक्षा योजना संबंधी महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन के साथ वित्तीय प्रबंधन संबंधी दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ हो गई है।

Teacher's education plan meeting important instructions released

निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड में डायट्स प्राचार्यो एवं नियोजन प्रवक्ताओं के साथ समग्र शिक्षा शिक्षक शिक्षा योजना की दो दिवसीय समीक्षा बैठक एवं महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर एक अभिमुखीकरण कार्यशाला प्रारम्भ हो गई है। कार्यशाला 19 अगस्त तक चलेगी।

इस अवसर पर अयोजित समीक्षा बैठक में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड बंदना गर्ब्याल के द्वारा डायट्सवार समीक्षा करते हुए न्यून बजट निष्पादन वाले डायट्स को तत्काल सुधार करते हुए माह सितम्बर 2023 तक आवश्यक रूप से शत प्रतिशत बजट के पूर्णतः उपयोग किये जाने, एक्सपोजर विजिट के कार्यक्रमों पर रिर्पोट तैयार कर साझा किये जाने एवं महत्वपूर्ण प्रैक्टिसेज का राज्य में उसकी उपयोगिता के दृष्टिगत लागू किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं शोध गतिविधियों के परिणामों का आवश्यक रूप से शेयर करने व उसके डाक्यूमेंन्टेशन पर फोकस  करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में शिक्षक शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने डायट्स के विभिन्न कार्यो को देखत हुए उनके निष्पादन में सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रोग्राम एवं मॉनिटरिंग विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 के0एन0बिजल्वाण ने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बेस लाईन सर्वे पर प्राप्त परिणामों में जनपद वार क्या स्थिति है उसे सभी डायट्स को शेयर किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय कुमार चौरसिया के द्वारा बताया गया इस दो दिवसीय बजट समीक्षा एवं महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर आहूत की जा रही अभिमुखीकरण कार्यशाला से डायट्स प्राचार्यो एवं नियोजन प्रवक्ताओं में वित्तीय विषयों -वित्तीय अधिप्राप्ति नियमावली 2017, ऑडिट् प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं जेम पोर्टल पर तकनीकी बिन्दुओं पर अधिक स्पष्टता आयेगी और उक्त विषयों का क्रियान्वयन प्रभावशीलता से हो सकेगा।

इस कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में श्री सुनील रतूड़ी,वित नियंत्रक एवं श्री मुकेश बहुगुणा एम.आई.एस सेल प्रभारी के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
इस अवसर पर एस.सी.ई.आर.टी से डॉ रंजन भट्ट, श्रीमती शुभ्रा सिंहल डॉ. रमेश प्रसाद बडोनी, डॉ0 मनोज शुक्ला श्री शिव प्रकाश वर्मा एवं श्री सूर्यकान्त मॉमगई के साथ समस्त डायट्स प्राचार्यो – श्री राकेश जुगरान, पंकज शर्मा, गीतिका जोशी, लक्षमण दानू डॉ दिनेश खेतवाल, आदि एवं नियोजन प्रवक्ताओं में अरविंद चौैहान, रमेशप्रसाद बडोनी आर.एस. दानू जॉन आलम ,डॉ मनोज पाण्डेेय, बी.एस कठैत आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: