बीआरसी डोईवाला में प्रतिभा दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन, इन बच्चों ने किया कमाल

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के  द्वारा प्राचार्य डायट के निर्देशन में आज दिनांक 22-02-2025 को विकासखंड डोईवाला के ब्लॉक संसाधन केंद्र में  जनपदीय प्रतिभा दिवस प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड डोईवाला के सभी संकुलों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता चित्रकला,क्राफ्ट,हिंदी निबंध,अंग्रेजी सुलेख,एकल गीत एवम लोकनृत्य में प्रतिभाग किया ।

Pratibha divas competition at brc doiwala

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग एवम नोटबुक वितरित किए गए।प्रतियोगिता में चित्रकला में इरशाद नकरौंदा,क्राफ्ट में अल्तमश गांधीग्राम,निबंध में सारिका लिस्ट्राबाद,अंग्रेजी सुलेख अंश बड़ों वाला,लोकगीत में प्रियांशु लालतप्पड़  एवम  लोकनृत्य में कनिका बमेंत प्रथम रहे।

कार्यक्रम में डायट देहरादून से कार्यक्रम समन्वयक हेमलता नौटियाल एवं सह समन्वयक ऋतु कुकरेती ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में 10 बस्ता रहित दिवसों को मनाने की अनुशंसा की गई है,जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा को पहचाने और व्यवसाय के रूप में उसे अपनाए।

कार्यक्रम में डायट से प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा एवं अरुण थपलियाल निर्णायक मंडल में रहे।मंच संचालन ब्लॉक समन्वयक राजेश डोभाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सभी संकुल समन्वयक ,चयनित विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d