राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आज विद्यालय में प्रतिभा दिवस के साथ साथ छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकों की एक बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया तथा माह के अंतिम शनिवार हेतु निर्धारित प्रतिभा दिवस की गतिविधियां आयोजित की गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया। उसके पश्चात उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन, कार्य, अधिकार एवं उत्तरदायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात सर्वसम्मति से श्रीमती सुदेश देवी को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया। समिति के सचिव(पदेन) विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे। बैठक में विद्यालय की छात्र संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके साथ ही आज माह के अंतिम शनिवार को निर्धारित प्रतिभा दिवस कार्यक्रम की गतिविधियां संचालित की गयीं। इसके अंतर्गत माता सम्मेलन आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के सम्मुख प्रतिभा दिवस के लिए निर्धारित गतिविधियों 50 मीटर दौड़, कविता पाठ, मापन, अंग्रेजी भाषा में अपना परिचय, हिंदी-अंग्रेजी-संस्कृत भाषा में कविता पाठ, छापे लगाना, विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर उनमें रंग भरना, मुट्ठी में आयी गोलियों की गिनती करना इत्यादि का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा सीमा पैन्यूली, ललित कुमार, संजीद आलम, माया देवी, ऋतु, कविता सोलंकी, रूमा देवी, शिवाना खातून, शबाना, सरोज, वजीर अहमद, इरशाद अली, गुलिस्ता, अनिता, गुडिया, नीलम, गीता शाही, नीतू समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।