अब अपवंचित बच्चों को भी मिलेगा डिजिटल इंडिया का लाभ,सुदूरवर्ती गांव द्वारा में हुई डिजिटल गुरुकुल की शुरुआत

Kalpvriksh sustainable development society launched its first digital gurukal

डिजिटल स्किल डेवलपमेंट के द्वारा भारत विश्व गुरु बनेगा। उत्तराखंड में कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी के नवाचार स्पीड बूट कैंप व डिजिटल गुरुकुल की नवीन पहल उत्तराखंड के नौनिहालों को भविष्य में विश्वस्तरीय रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी।

यह बात कल्पवृक्ष सोसायटी के प्रथम डिजिटल गुरुकुल की स्थापना के समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि दरबान सिंह सरियाल ने कही।स्वावलम्बी भारत कार्यक्रम के प्रान्त संयोजक दरबान सिंह सरियाल देहरादून के रायपुर विकास खंड के सुदूरवर्ती गांव द्वारा में कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा प्रथम डिजिटल गुरुकुल की स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि द्वारा जैसे पहाड़ी गांव में कल्पवृक्ष डिजिटल गुरुकुल की स्थापना संस्था के पिछड़े, वंचित व कमजोर आर्थिक वर्ग के विद्यार्थियों को आज के आधुनिक युग की शिक्षा की प्राथमिक जानकारी उपलब्ध करवाने के संकल्प को दर्शाता है।

संस्था के सदस्य सुशांत वशिष्ठ ने कहा कि आज इंग्लिश बिज़नेस लैंग्वेज बन चुकी है और कंप्यूटर की लैंग्वेज भी इंग्लिश में होती है। इंटरनेट में अधिकतर प्रकाशित नॉलेज की चीजें और रिसर्च पेपर भी इंग्लिश में होते हैं। इंटरनेट में ज्ञान बढ़ोतरी के लिए इंग्लिश समझना, पढ़ना और बोलना आज के इस आधुनिक युग में आवश्यक हो गया है । अतः हमारी आर्गेनाइजेशन कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी डिजिटल लिटरेसी के साथ साथ बच्चों को इंग्लिश बोलना, लिखना, पढ़ना सिखाने के लिए भी कार्यरत है। डिजिटल गुरुकुल द्वारा गांव के विद्यार्थियों को ऑनलाइन लाइव क्लास के माध्यम से अंग्रेजी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। 

कार्यक्रम संयोजक अभिनव नेगी ने कहा कि यह पहल आर्थिक रूप से वंचित छात्र छात्राओं व शहरी संपन्न वर्ग विद्यार्थियों के बीच के बढ़ते डिजिटल डिवाइड को कम करने में सार्थक होगी। यह डिजिटल गुरुकुल ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों, युवा, प्रौढ़ आदि को डिजिटल वर्ल्ड से कनेक्ट करने में सहायक होगा जिसका उपयोग यह लोग नॉलेज गेन करने में, स्किल डेवेलपमेंट करने में करेंगे। यह नॉलेज व स्किल डेवलपमेंट इन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक तौर पर सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

कल्पवृक्ष डिजिटल गुरुकुल द्वारा के सञ्चालन के लिए हुकुम सिंह नेगी ने अपने घर का एक कक्ष निशुल्क उपलब्ध करवाया है । संस्था के द्वारा लैपटॉप और फर्नीचर ग्रामीणों के डिजिटल युग से जोड़ने के लिए उपलब्ध करवाए हैं । गुरुकुल के सफल सञ्चालन के लिए चीफ इन्नोवेटर अनंत बडोनी, टेक व्हीज़ हेमंत नेगी, कम्युनिकेशन चैम्प मनोज नेगी, मनी मास्टर धीरज नेगी व इवेंट प्लानर अतुल रावत को चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकुम सिंह नेगी जी ने की ।

कार्यक्रम में दीपिका उनियाल, फियाना वशिष्ठ, दिनेश रावत, सोबन नेगी, मीणा मनवाल, सरिता बडोनी, सुमित्रा रावत, सूरज सिंह रमोला आदि ग्रामीणों ने प्रमुखता से भाग लिया।

Leave a Comment

%d