अब यहां से लें शुद्ध जैविक उत्पाद,देहरादून में खुली जैविक उत्पाद मंडी

(#organicproductdehradun #startupindia #organicfood)

अब आप देहरादून में भी पूरे उत्तराखंड के पहाड़ों और दूर दराज के गांवों में उत्पादित शुद्ध एवं प्राकृतिक जैविक उत्पादों को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए देहरादून के ननूरखेड़ा में आज जैविक उत्पादन मंडी का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।

Oraganic product mandi at dehradun, people can get pure and organic products

ग्राम विकास गतिविधि के प्रयासों से आज देहरादून के ननूर खेड़ा,तपोवन, रायपुर में कृषि मंडी परिषद देहरादून के अपुणु बाजार परिसर में प्राकृतिक कृषि विकास संस्था,उत्तराखंड द्वारा प्रदेश की प्रथम जैविक मंडी का शुभारंभ किया गया।

मंडी के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा0 शैलेन्द्र , रायपुर के विधायक उमेश शर्मा, मंडी समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह बुटोला द्वारा नारियल तोड़ कर व माता अन्नपूर्णा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक ने किसानों एवम उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसानों को उचित मूल्य एवम बाजार मिलेगा तो किसान उत्पादन भी बढ़ाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन भी रुकेगा।

विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि आज जो कार्य शुरू हुआ है यह किसानों की आय वृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा और शहर वासियों का स्वास्थ्य भी ठीक होगा।

मंडी परिषद अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ने बताया कि मंडी समिति संस्था को पूरा सहयोग करेगी । उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।

जैविक उत्पाद मंडी की शुरुआत हेतु मुख्य भूमिका निभाने वाले ग्राम विकास गतिविधि कार्यक्रम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता ललित बड़ाकोटी ने बताया कि इस जैविक मंडी के प्रारंभ होने से किसानों को उनके जैविक उत्पादों का अच्छा भाव मिल सकेगा और जो ग्राहक जैविक उत्पादों को अपने भोजन में शामिल करना चाहते हैं उनको भी स्पेशल जैविक उत्पाद एक जगह पर मिल जाएंगे यह एक ऐसी व्यवस्था है जो लगातार जनसहयोग से चलती रहेगी।

सभी अतिथिगणों, उपस्थित स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने किसानों के स्टाल पर जाकर जैविक उत्पादों की जानकारी ली, और जमकर खरीदारी भी की।

इस अवसर पर आयोजक संस्था के अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, संरक्षक सतीश पाल, सदस्यगण क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक पंत, जनप्रतिनिधि,विभिन्न जैविक उत्पाद संबंधी संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

%d