श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज देहरादून के एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ

श्री गुरू राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आरंभ श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज मोथरोवाला, देहरादून में 30 दिसंबर 2022 को किया गया।

Nss special camp inaugurated at sgrrlic dehradun

कार्यक्रम अधिकारी धनंजय उनियाल ने बताया कि दिनांक 30-12-22 से श्री गुरू राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज देहरादून का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का विशेष शिविर श्री गुरु राम राय इन्टर कालेज मोथरोवाला में प्रारम्भ हुआ।शिविर का उद्‌घाटन क्षेत्रीय पार्षद मामचन्द्र एवं श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के विशेष कार्याधिकारी श्री विनय मोहन थपलियाल द्वारा किया गया ।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत – उठें समाज के लिए उठें, – जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, का गायन किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार के द्वारा एन एस एस की पृष्ठ भूमि पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इ. कालेज, देहरादून के प्रधानाचार्य श्री आर. एम डबराल, कार्यक्रम अधिकारी श्री धनंजय उनियाल, श्री गुरु राम राय इ. का मोथरोवाला के प्रधानाचार्य श्री दिनेश डोबरियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d