NMOPS द्वारा पुरानी पेंशन के नाम पर किया गया हरेला पर्व पर वृक्षारोपण

हरेला पर्व के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान NMOPS की जिला टिहरी इकाई ने किया वृक्षारोपण


पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान की जनपद टिहरी इकाई के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह राणा, के नेतृत्व में टिहरी के जेल प्वाइंट, C ब्लॉक, ढूंगीधार क्षेत्र में छायादार, शोभादार प्रजाति के पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने सरकार से मांग की की नई पेंशन योजना सभी कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इससे कर्मचारियोंवका भविष्य और सामाजिक सुरक्षा खतरे में है। अतः राज्य सरकार को सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए।

इस अवसर पर NMOPS के जिला सचिव सुशील तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज असवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के राजीव नेगी, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान के मनमोहन सिंह पडियार, राजेश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी प्रदीप डंगवाल, अनुसूया राणा, अनामिका डंगवाल, मनीषा सेमवाल, दीपिका तिवारी, रजनी भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Comment

%d