देहरादून 04 अक्टूबर। जनपद देहरादून में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में एक अनोखी पहल हुई है। अब इस विद्यालय के बच्चे भी पब्लिक स्कूलों की तरह आकर्षक व आधुनिक गणवेश में नजर आएंगे।

आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की अक्टूबर माह की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सदस्य सोबत चन्द रमोला ने की। बैठक में पार्षद सोबत चन्द रमोला, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने छात्रों के लिये नयी ड्रेस का अनावरण किया तथा उनके कर कमलों से प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो जोड़ी नयी ड्रेस वितरित की गयी। साथ ही बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को टॉप स्कूल अवार्ड दिये जाने, छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन, आधार एवं अपार आई डी, छात्रों की अनियमित उपस्थिति तथा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के सम्बंध में चर्चा की गयी।

नयी ड्रेस का अनावरण करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि विद्यालय में देश तथा राज्य के चार महापुरुषों के जीवन से प्रेरित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर सुभाष (रेड), रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर लक्ष्मी बाई (येलो), श्री देव सुमन के नाम पर सुमन (ब्लू) तथा चिपको वुमन गौरा देवी के नाम पर गौरा देवी (ग्रीन) हाउस बनाये गये हैं।

आज इन्हीं हाउस के प्रतीक रंगों के अनुसार छात्र-छात्राओं के लिये यह नयी ड्रेस बनवायी गयी है, जिसका आज अनावरण किया जा रहा है। कल से सभी छात्र इस नयी ड्रेस में ही विद्यालय आयेंगे। उन्होंने कहा कि यह नयी ड्रेस ज्यादा आकर्षक, आरामदायक, रखरखाव में सरल तथा ट्रेंडी है, इससे छात्रों के आत्मविश्वास एवं कौशल में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ नित नये नवाचारों के लिये जाना जाता है। देश के चार महापुरुषों के नाम पर हाउस का गठन कर उनके अनुसार ड्रेस तैयार करना एक सराहनीय पहल है, इससे छात्रों को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया टॉप स्कूल अवार्ड 2024-25 विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम एवं सफल प्रयासों को दर्शाता है।

आज आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, समाज सेवी राहुल सेमवाल, निर्मल जगूड़ी, अक्षत सकलानी, अमित सेमवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक चंद्र प्रकाश पुन , नूर बीबी, रूमा देवी, सरस्वती, केशवर जहां, खातून बीबी, इन्द्रावती, विद्या थापा, गुलिस्तां, जसोमति, सीमा देवी, मानवी, फराना, अंजना देवी, ऋतु, मुन टुन दास, सायरा बानो, मंजू देवी, शबाना समेत सभी अभिभावक उपस्थित रहे।