Jeremy lalrinunga details,gold medal winner, commonwealth game।। 19 साल के भारोत्तोलक ने दिलाया देश को स्वर्ण

(jeremy lalrinunga in hindi, l. jeremy, jeremy lalrinunga family ,jeremy lalrinunga biogrophy,jeremy lalrinunga height)

(jeremy lalrinunga in hindi, l. jeremy, jeremy lalrinunga family ,jeremy lalrinunga biogrophy,jeremy lalrinunga height,Jeremy Lalrinnunga Coach)

आज का दिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की दृष्टि से मिजोरम के 19 साल के भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा (jeremy lalrinunga) के नाम रहा। जेरेमी ने 67 किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में प्रथम स्थान पर कब्जा कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

jeremy lalrinunga biography कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा

जेरेमी लालरिनुंगा का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम के आईजोल में हुआ था। भारत के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में शामिल .जेरेमी के पिता का नाम (Jeremy Lalrinnunga Family) लालमैथुआवा लालरिनुंगा और माता का नाम लालमुनपई रालते (lalmuanpuii ralte) है। जेरेमी के पिता स्वयं भी एक पूर्व मुक्केबाज हैं. 165 सेमी कद( jeremy lalrinunga height) के इस भारोत्तोलक के चार भाई हैं। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पिता पब्लिक वर्क डिपार्टमेन्ट आईजोल में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी तथा माता गृहणी हैं।

jeremy lalrinunga coach जेरेमी का सफर

जेरेमी के पिता मुक्केबाज थे। जेरेमी ने भी अपने पिता के मात्र 6 वर्ष की उम्र में मुक्केबाज के रूप में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने भारोत्तोलन (Weightlifting) का अभ्यास करना प्रारम्भ कर दिया । मात्र 10 वर्ष की आयु में ये वजन उठाने में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने लगे । जेरेमी ने अपने कोच विजय शर्मा ( Jeremy Lalrinnunga Coach ) से प्रशिक्षण लिया , और फिर पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ली . वर्ष 2016 में, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया.

जेरेमी की उपलब्धियां Jeremy Lalrinnunga achievement

जेरेमी लालरिनुंगा ने वर्ष 2018 में ब्यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलंपिक गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व स्तर पर सर्वप्रथम अपना डंका बजा दिया। इन खेलों में इन्होने 62 किग्रा वर्ग में प्रतिभाग किया था। कई घरेलू प्रतियोगिताओं में अपनी धमक जमाने वाले जेरेमी ने पिछले वर्ष 2021 में आयोजित कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।

आज 31 जुलाई 2022 का दिन तो जेरेमी के लिए एक नई सौगात लेकर आया, जब मिजोरम के इस 19 साल के भारोत्तोलक ने ने 67 किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में प्रथम स्थान पर कब्जा कर स्वर्ण पदक भारत के नाम कर दिया।

( भावसंचय की ओर से हम इस युवा होनहार भारोत्तोलक को हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर अवश्य कीजिएगा)

………………………….. प्रदीप बहुगुणा ‘दर्पण’

1 thought on “Jeremy lalrinunga details,gold medal winner, commonwealth game।। 19 साल के भारोत्तोलक ने दिलाया देश को स्वर्ण”

Leave a Comment

%d