इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित, आयोजन समिति की बैठक में की गई तैयारियां

Inspire award state level competition to be held in dehradun

उत्तराखंड में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन एससीईआरटी द्वारा 26से 27 अप्रैल 2023 तक डॉल्फिन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज मांडुवाला,देहरादून में किया जाना है इस संबंध में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई।

आयोजन समिति की हुई बैठक

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में SCERT उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने सभी ब्लॉक कोर्डिनेटस / आयोजन समिति सदस्यों /आयोजन स्थल प्रभारियों को प्रतियोगिता के सफल संचालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया । जिला समन्वयक सुधीर कांति, राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल, NIF के डॉ० नवनीत ने प्रतिभागियों के आवागमन, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं प्रोजेक्टों के प्रदर्शन के विषय में सम्बंधित प्रभारियों से विचार-विमर्श किया एवं अवगत कराया कि विभिन्न जनपदों से आने वाले प्रतिभागियाँ एवं प्रभारियों आवास स्थल पहुंचाने हेतु डॉल्फिन संस्थान के वाहन की व्यवस्था रेलवे स्टेशन एवं ISBT पर उपलब्ध रहेगी। डॉल्फिन संस्थान के निर्देशक वी0 के0 नागपाल द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आगन्तुको को हर सम्भव
संसाधन एवं सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।

118 प्रतिभागी अपने प्रोजेक्ट का करेगें प्रदर्शन

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 118
प्रतिभागी अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। मुल्यांकन के पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित प्रतिभागियों को 27 अप्रैल 2023 यूकास्ट विज्ञान धाम का भ्रमण भी करवाया जाएगा।

आयोजन समिति की बैठक में डॉल्फ़िन इंस्टीट्यूट के डॉ. आशीष, सुधीर भारती,राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल, जिला समन्वयक सुधीर कीति, जिला सन्दर्भदाता ऋचा जुयाल, कोर्डिनेटर्स संजय कुमार मौर्य, पवन शर्मा, महावीर सेमवाल , दलजीत सिंह, विरेन्द्र रावत ,आरती ममगांई, विजय द्विवेदी , सुन्दर सिंह, राजीव अग्रवाल, राकेश कन्नोजिया, रामाश्रय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d