इंस्पायर अवॉर्ड मानक: मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की प्रगति की समीक्षा, यह दिए निर्देश….

आज जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जनपद स्तर पर अब तक हुई इंस्पायर अवार्ड से संबंधित नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जनपद समन्वयक, ब्लॉक समन्वयकों एवं शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।

Inspire award Manak

नामांकनों की प्रगति की समीक्षा

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के कार्यालय सभागार में जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में जनपद में इंस्पायर अवार्ड नामांकन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक विकास खंड की समीक्षा के उपरांत पाया गया कि जनपद देहरादून का सकल नामांकन अभी 20% ही हो पाया है, जबकि लक्ष्य 4000 नामांकन का रखा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकन की न्यून प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि छात्र हित में जल्द से जल्द नामांकन करवा दें।

क्या है इंस्पायर अवार्ड

इंस्पायर अवार्ड मानक भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के विज्ञान संबंधी नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में प्रत्येक विद्यालय से 5 छात्रों का नामांकन आवश्यक है। चयनित छात्र छात्राओं को नवाचार हेतु ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। छात्र विकास खंड से लेकर जनपद स्तर तक प्रतिभाग करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के पश्चात प्रथम 60 बाल वैज्ञानिकों को विदेश भ्रमण का अवसर भी मिलता है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा कि यह योजना छात्र हित से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना है, जो छात्रों में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास करने, उन्हें एक आविष्कारक के रूप में विकसित करने, और उनके नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है । इस प्रकार की योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अतः सभी विद्यालय अंतिम तिथि से पूर्व निर्धारित मात्रा में अपने छात्रों के नामांकन अवश्य करा लें। छात्रों के नामांकन पूर्ण न होने का संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित संस्थाअध्यक्ष का होगा।

चंपावत में प्रस्तावित है राज्यस्तरीय संगोष्ठी

जनपद विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन चंपावत जनपद में प्रस्तावित है । जनपद स्तर से चयनित बच्चों की तैयारी भली भांति कर ली जाए। इंस्पायर अवार्ड नामांकन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संबंधित ब्लॉक समन्वयक से संपर्क कर समस्या का निदान किया जा सकता है।

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वी0 पी0 सिंह, पल्लवी नैन , पूजा नेगी दानू , उमा पंवार तथा विकासखंड समन्वयक संजय मौर्य , विजय द्विवेदी , पवन शर्मा , आशीष डबराल , महावीर सेमवाल , अर्चना पंत , आरती ममगाई , दलजीत सिंह , वीरेंद्र सिंह , सुंदर सिंह , चंडी प्रसाद आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

%d