आज जनपद देहरादून की इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक विद्यालय शिक्षा आरके कुंवर द्वारा किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूंवाला, देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद के चयनित बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूंवाला देहरादून में दो दिवसीय जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ राकेश कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
जनपद स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देहरादून जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 151 बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवोन्मेष को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायकों के रूप में राजकीय नवप्रवर्तन संस्थान की डॉ0 दीप्ति जगूडी, अवनींद्र बडथ्वाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर व सुनील जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गुनियाल गांव ने बाल वैज्ञानिकों के नवोन्मेषों का मूल्यांकन किया।
जनपद नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना की तथा बाल वैज्ञानिकों से भविष्य में ज्वलंत समस्याओं के समाधान करने के लिए विचार प्रस्तुत करने पर जोर दिया।
प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक अवनीश उनियाल ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण के क्षेत्र में उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर है जिसके लिए उन्होंने जनपद , ब्लॉक समन्वयकों तथा मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रशंसा की तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जनपद समन्वयक सुधीर कांति, संयोजक प्रधानाचार्य एम0एम0 सिद्धिकी एव सुभाष झिल्डियाल ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय मौर्य, पवन शर्मा ,दलजीत सिंह, महावीर प्रसाद सेमवाल, वीरेंद्र रावत, आरती ममगाईं, विजय द्विवेदी, ऋचा जुयाल , राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।