दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का समापन, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ये बाल वैज्ञानिक

जनपद देहरादून की दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का आज समापन हो गया समापन समारोह में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतिभाग के लिए 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

District level inspire award competition 12 students to participate at national level

राजकीय इंटर कॉलेज मेहूवाला देहरादून में दिनांक 21 दिसंबर 2022 से आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।प्रतियोगिता में 151 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिनमें से 12 बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों का चयन निर्णायकों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु किया है।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ0 मुकुल कुमार सती ने बाल वैज्ञानिकों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालयी शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ0 राकेश कुंवर ने किया था । इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 151 बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवोन्मेष को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान के डॉ0 दीप्ति जगूडी, अवनीन्द्र बडथ्वाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर व सुनील जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गुनियाल गांव ने बाल वैज्ञानिकों के नवोन्मेषों का मूल्यांकन किया।

राष्ट्रीय स्तर हेतु चुने गए ये वैज्ञानिक

राष्ट्रीय इंस्पायर अवॉर्ड्स प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के लिए 12 प्रतिभागियों क्रमशः राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के अंकुश, आर ए वी रायपुर से श्रेष्ठ मिश्रा, आर्मी स्कूल क्लेमेंट टाउन के पीयूष पिल्खवाल, राजकीय इंटर कॉलेज तिमली की बबीता , राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून की सानिया नौटियाल, सुभाष चंद्र बोस अकैडमी नथुआवाला के प्रत्यूष श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय डोईवाला के जयदीप , उत्कृष्ट विद्यालय अखंडवाली भिलंग की पायल, मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ऋषिकेश के ध्रुव बलोधी, उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्खीबाग की अतिक्षा, बोक्सा जनजाति इण्टर कालेज की शालू, उच्च प्राथमिक विद्यालय एन्फील्ड की क्षितिज वर्मा का चयन किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विकास नगर वी0पी सिंह के द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनपद समन्वयक सुधीर कांति, संयोजक प्रधानाचार्य एम0एम0 सिद्धिकी एव सुभाष झिल्डियाल ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय मौर्य, पवन शर्मा ,दलजीत सिंह, महावीर प्रसाद सेमवाल, वीरेंद्र रावत, आरती ममगाईं, विजय द्विवेदी, ऋचा जुयाल , राजीव अग्रवाल,चारूलता, योगिता भट्ट, राकेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d