यहां संपन्न हुआ हाईजीन ओलंपियाड, बच्चों ने किया प्रतिभाग

Hyzine olumpiad organised in gps ramgarh

प्लान इंडिया और रैकिट (डिटॉल) द्वारा देश भर में संचालित बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 का आयोजन पूरे देश में किया गया। रायपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 का शुभारंभ प्लान इंडिया-बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के देहरादून-हरिद्वार जिला प्रभारी प्रकाश नेगी ने किया।

उन्होंने कहा कि प्लान इंडिया एवं रैकिट (डिटॉल) के द्वारा पूरे देश में बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड के दूसरे सत्र का आयोजन किया गया। हाइजीन ओलंपियाड में 2.0 में जनपद देहरादून के दस हजार तथा हरिद्वार के पाँच हजार छात्रों समेत संपूर्ण उत्तराखंड के पाँच हजार स्कूलों से एक लाख तीस हजार छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे हैं। पूरे देश से आज इस परीक्षा में बीस लाख छात्र-छात्रायें सम्मिलित हो रहे हैं। हाइजीन ओलंपियाड 2.0 में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 2 अक्टूबर 2023 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा।


इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और प्लान इंडिया एवं डिटॉल का बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रहा है, जो कि एक सराहनीय पहल है।


इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में प्लान इंडिया बनेगा स्वास्थ्य इंडिया कार्यक्रम के देहरादून-हरिद्वार जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा 92 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d