राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में आयोजित हुआ मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम, छात्रों को मिली जानकारी

जनपद देहरादून के चकराता विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में बाल सखा प्रकोष्ठ के द्वारा मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Guiedance and counseling programme at gic kharoda

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौथाण ने किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया मे जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं,उन्होंने समय का पालन किया। इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिये। उन्होंने रिपोर्ट लेखन की बारीकियों से भी बच्चों को परिचित कराया। साथ ही बच्चों को कैरियर संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. उमेश चमोला ने बच्चों को रचनात्मक लेखन के बारे बताया। उन्होंने कहा कि रचनात्मक लेखन की शुरुआत छोटी छोटी कहानी या डायरी लिखकर कर सकते हैं। आपने जो यात्रा की है उसके बारे में यात्रा वृतांत भी लिख सकते हो। डॉ.चमोला ने रचनात्मक लेखन में कैरियर के क्षेत्रों को विस्तार से समझाया।

युद्धवीर चौहान ने 12 वीं फेल फ़िल्म का संदर्भ देते हुए आई पी एस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। पमिता जोशी ने कला के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्रों को समझाते हुए कहा कि कला हमें रोजगार के साथ कलात्मक संतुष्टि भी देती है। आरती शर्मा ने कौशलम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उद्यम शील मानसिकता का विकास करना है। उन्होंने विभिन्न कौशलों की दैनिक जीवन में उपयोगिता को समझाया।

कार्यक्रम प्रभारी सतबीर सिंह और इंदु कार्की ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने में सहायता मिलती है। इस अवसर पर कृपाराम जोशी , सतपाल चौहान और ममता कुकरेती ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्राओं को सूक्ष्म जलपान और पारितोषिक का वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

%d