उत्तराखंड पुलिस के उप निरीक्षक गिरबर सिंह रावत सहित चार अन्य को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
भारत सरकार पुलिस पदक से गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची घोषित हो गई है। उत्तराखंड से राकेश चंद्र देवली एएसपी देहरादून, श्याम दत्त नौटियाल डीएसपी पौड़ी गढ़वाल, पंकज गैरोला डीएसपी हरिद्वार, अमीर चंद्र हेड कांस्टेबल रुद्रपुर उधम सिंह नगर तथा गिरवर सिंह रावत उपनिरीक्षक देहरादून के नाम इस सूची में शामिल हैं।
सूची में शामिल उपनिरीक्षक गिरबर सिंह रावत मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम भैसवाड़ा, पट्टी कण्डारसयुं तहसील चाकीसैण, विधानसभा श्रीनगर के रहने वाले हैं। गिरबर रावत गरीब परिवार से आते है। श्री गिरबर रावत वर्ष 1986 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्तमान समय में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून में तैनात हैं।
गिरवर सिंह रावत को उनकी कार्यकुशलता व सरल, ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है। पूर्व में उनको उनकी कार्यकुशलता व कर्मठता के लिए 02 बार सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व 01 बार उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्कृष्ट सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है। इनके बड़े सुपुत्र सुरजीत रावत Indian Space Research Organisation (ISRO) में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है। छोटे पुत्र को कुछ माह पूर्व ही कंप्यूटर साइंस में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा दून यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है पुत्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।
भारत सरकार पुलिस पदक मिलने पर उनके सहकर्मियों, परिजनों व गांव में खुशी की लहर है।