समर कैंप में बच्चों ने किया कमाल,देखिए उनकी प्रतिभा की झलक

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित चार दिवसीय समर कैंप का आज समापन हुआ। समर कैंप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के कक्षा 1 से 5 तक के 74 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Four days summer camp organised at gps ramgarh

इन चार दिनों में बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न जीवनोपयोगी जानकारियां प्रदान की गयीं। समर कैंप के प्रथम दिन डिटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रकाश नेगी द्वारा बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विस्तार से जानकारी देते हुये बच्चों से स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न खेल करवाये गये और सरल विधि से घर पर ही साबुन बनाने का तरीका बताया गया।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रतिभा कटियार ने चित्रों को दिखाकर कहानी बनवायी, जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर कहानियां बनायीं। समर कैंप के दूसरे दिन योगाचार्य डॉ० लीलावती गोसाईं सजवाण ने अपनी सुपुत्री कक्षा 11 की छात्रा शांभवी सजवाण के साथ सुंदर तरीके से विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया तथा उनसे होने वाले लाभ और उन्हें करने के दौरान अपनायी जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया।

विद्यालय की शिक्षिकाओं उषा चौधरी तथा मीना घिल्डियाल द्वारा कक्षा 3,4 एवं 5 के छात्रों से लेटर बॉक्स तैयार करवा कर अपने मित्र को पत्र लिखने के बारे में बताया और पत्र को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्रों ने अपने मित्रों को लिखे पत्रों को पढ़कर भी सुनाया। इसी दौरान कक्षा एक एवं दो में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रुचि सेमवाल एवं मधुलिका तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रतिभा कटियार ने बच्चों को कलरिंग तथा विभिन्न आकृतियों को बनाने के बारे में जानकारी दी तथा पोशांपा इत्यादि खेल खिलाये।

छोटे बच्चों से विभिन्न प्रकार के मुखौटे भी बनवाये गये।

समर कैंप के तीसरे दिन स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन की प्रोजेक्ट ऑफिसर शिवानी नेगी के द्वारा खेल के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को गणित के विभिन्न संबोधों की जानकारी प्रदान की गयी।

आज समापन दिवस के अवसर पर विद्यालय में सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया, जिसमें विगत चार दिनों में की गयी गतिविधियों का बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों के सम्मुख प्रदर्शन किया गया। अभिभावकों ने इन चार दिनों में बच्चों के द्वारा बनाये गये विभिन्न ड्राइंग, मुखोटे, खिलौने, लेटर बॉक्स तथा अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा भी अपने अभिभावकों के सम्मुख समर कैंप की सराहना की गयी और कहा कि उन्हें इस समर कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा, उन्होंने खूब मजे किये और बहुत सी नयी चीजें सीखीं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में पहली बार समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा है। इसके लिये उन्होंने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी अभिभावकों से समर कैंप में सिखायी गयी गतिविधियों को बच्चों से अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रतिभा कटियार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के साथ समर कैंप आयोजित करके उन्हें बहुत खुशी हुई है। विद्यालय के बच्चे नयी-नयी चीजें सीखने को बहुत उत्सुक हैं और किसी भी गतिविधि को बहुत जल्दी सीख रहे हैं।

समर कैंप के समापन पर आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रतिभा कटियार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा माया देवी, कावेंद्र सिंह, मेहमूना, आशा, इंद्रावती, जसोमति, रुमा देवी, मीनाक्षी, रानी, निशा, गुड़िया, सरोज पोखरियाल, प्रभादेवी, सरस्वती, अली, मनोज कुमार समेत अनेक अभिभावक और तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी एवं नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d