ऋषिकेश और मियांवाला में समर कैंप का समापन..

आजकल ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न स्थानों पर समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में नाभा हाउस आवासीय विद्यालय ऋषिकेश  और प्राथमिक विद्यालय मियांवाला में बच्चों के लिए 4 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ ,दोनों ही आयोजन स्थलों पर 180 से ज्यादा बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Apf organised summer camps at rishikesh and miyanwala

समर कैंप में बच्चों के लिए योग, जुम्बा,आर्ट और क्राफ्ट,ओरिगामी,भाषा और गणित से जुड़ी रोचक गतिविधियां, पहेलियाँ शामिल रही ,जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया, कैंप में नाभा हाउस की वार्डन अंजू श्रीवास्तव, सीआरसी ऋषिकेश संजय गौड़, शांति प्रसाद सहित नगर क्षेत्र के शिक्षक रेनू गुलयानी, सुषमा असवाल,अर्चना भारतीय, सुषमा शर्मा, ममता अनेजा,वंदना गैरोला, विदेश अत्री, प्राथमिक विद्यालय मियावाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनीषा कंडवाल ,सुनीता नौटियाल,चंद्रकांता भट्ट ,शोभा कुंडलिया,आशा नौटियाल, राखी शर्मा द्वारा समर कैंप के संचालन में  सहयोग प्राप्त  हुआ।

मियावाला में आयोजित कैंप में नालंदा संस्थान के युवा और ऋषिकेश के कुछ युवाओं ने भी सहयोग प्रदान किया। कैंप का संचालन प्रतिभा भारद्वाज ,अर्चना थपलियाल, रीना ठाकुर ,संजय नौटियाल  द्वारा  किया गया।

Leave a Comment

%d