क्लस्टर विद्यालयों के शिलान्यास पर शिक्षा मंत्री ने की कई घोषणाएं, आचार संहिता से पूर्व होंगे ये काम

देहरादून में आज आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा 23 क्लस्टर विद्यालयों का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर उनके द्वार विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ-साथ कई घोषणाएं भी की गई।

Education minister uttarakhand declared various schemes

आज देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कालेज अजबपुर में उत्तराखंड में बनाए जा रहे उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालयों में से 23 विद्यालयों का शिलान्यास सूबे के शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक पुरोला दुर्गेश लाल,विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी और निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत राज्य के विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,जिसके तहत विद्यालयों में भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास,शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्रों के रूप में क्लस्टर विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। प्रथम चरण में 95 विद्यालयों हेतु धनराशि मुक्त की जा रही है। ये विद्यालय सभी भौतिक और मानवीय संसाधनों से युक्त विद्यालय होंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के सहयोग से बनने वाले 232 पी एम श्री विद्यालयों का भी कार्य शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इंटर कालेजों में रिक्त प्रधानाचार्यों के पदों को भरने के लिए 700 पदों पर लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभागीय सीधी भर्ती की जा रही है।इसके अतिरिक्त शेष पदों पर शिक्षकों के प्रमोशन का भी रास्ता शीघ्र ही निकल लिया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षकों के 3500, एल टी के 1500 और प्रवक्ताओं के 700 पदों पर नई नियुक्ति हेतु प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त  चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी शीघ्र भर्ती कर प्रत्येक इंटर कालेज में न्यूनतम एक एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और स्वच्छक की व्यवस्था की जा रही है।

बी आर पी और सी आर पी के लगभग 1000 पदों पर नियुक्ति हेतु भी विज्ञप्ति जारी की जा रही है, इन पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब राज्य में सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों को भी निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।पाठ्य पुस्तकों के साथ साथ कापियां भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि डायट में शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गई है। एल टी शिक्षकों के अंतरमंडलीय ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी है।अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित शिक्षकों की पदस्थापना, ग्रेड पे 5400 वाले शिक्षकों को राजपत्रित दर्जा, नियमित शिक्षकों के लंबी छुट्टी पर जाने पर प्रधानाचार्य को स्थानीय स्तर पर अस्थायी शिक्षक की व्यवस्था करने का अधिकार दिए जाने संबंधी शासनादेश लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। प्रत्येक विकासखंड के बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 25 विद्यार्थियों को भारत भ्रमण कराया जाएगा, तथा 1000 विज्ञान शिक्षकों को आई एस सी बेंगलोर में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 17000 से अधिक बच्चों की माताओं को 1000 रूपए की सम्मान राशि भी प्रदान की जा रही है।

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु प्रत्येक विधानसभा में शिक्षक उन्नयन समितियों का गठन किया जाएगा जिनमें क्षेत्रीय विधायक अध्यक्ष होंगे, प्रत्येक विकासखंड में लोक सभा चुनाव के पश्चात शिक्षक संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को वेतन आहरण प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा।तथा विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए रायपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों के विकास और संसाधनों की पूर्ति हेतु शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री और अन्य अतिथियों द्वारा इसी माह की अंतिम तिथि को सेवानिवृत्त होने जा रही प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एस पी सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,  शैलेंद्र अमोली, सी पी रतूड़ी, जे पी काला, पंकज शर्मा,  हेमलता गौड़ उनियाल,भुवनेश्वर प्रसाद जदली, ए के श्रीवास्तव , खुशी राम रतूड़ी,दिनेश रावत, वंदना ढौंडियाल,प्रेमलता बौड़ाई, प्रदीप बहुगुणा, डा. दीपक नवानी , भावना नैथानी,सतीश चंद्र नौटियाल आदि कई विभागीय अधिकारी, प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d