डायट देहरादून में जनपदस्तरीय टेक्नो मेले का आयोजन, बच्चों ने दिखाया अपना हुनर..

आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डायट ) देहरादून  में जिला स्तरीय टेक्नो मेला का आयोजन किया गया। मेले में आए विभिन्न विकासखंडों के स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने ई कंटेंट प्रदर्शित किए।

District level techno mela at diet dehradun

मेले में आए प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य राकेश जुगरान ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता व जीवन में तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपस्थित एस0 सी0ई0आर0टी प्रवक्ता वी0पी0वर्मा व रमेश चंद्र बडोनी  ने सभी प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी का जमाना है और हम सबको  इस विधा में शिक्षा के क्षेत्र में नए नए आयाम स्थापित करने होंगे। उन्होंने कहा कि एस0सी0ई0आर टी0 द्वारा पूरे प्रदेश में  चलाये जा रहे टेक्नो मेले से बच्चों को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।

द्वितीय वर्ग कक्षा 9 व 10 में प्रथम स्थान अक्षिता रा0इ 0का0 छिद्दरवाला ,द्वितीय स्थान आदित्य रा0 इ0का0 छिद्दरवाला ,तृतीय स्थान खुशबू रा0इ0का0रायवाला ने प्राप्त किया।

तृतीय वर्ग कक्षा 11 व 12 में प्रथम स्थान अंशु बधानी रा0इ0का0 छिद्दरवाला, द्वितीय स्थान आकाश कुमार रा0इ0का0छिद्दरवाला, तृतीय स्थान अंकुश तोमर रा0इ0का0 पजिटिलानी ने प्राप्त किया।

विभिन्न विद्यालयों से आये मार्गदर्शक शिक्षकों में विजय द्विवेदी, एम0पी0 सेमवाल, लक्ष्मी पयाल, नरेन्द्र सागर, पी0 के बिजल्वाण ,सुप्रिय बहुखंडी, थे।

निर्णायक के रूप में ऋचा जयाल, विपिन भट्ट अर्चना गार्ग्य रहे। डायट देहरादून से कार्यक्रम प्रभारी अरुण थपलियाल ,प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह दानू, सुरेंद्र दत्त डंगवाल, सुरेश चंद्र पोखरियाल, प्रणय बहुगुणा, हितेष गुप्ता, संध्या कठैत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d