रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई जनपदस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं,डोईवाला ने जीती चैंपियनशिप

दिनाँक 11 अक्तूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मैदान रायपुर, देहरादून में आयोजित जनपद देहरादून की दशम जिला स्तरीय प्रारम्भिक शिक्षा क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डोईवाला विकासखण्ड कुल 256 अंक लेकर ओवरआल चैंपियन बना।

district level sports meet vikasnagar got championship

प्रतियोगिता में 245 अंक लेकर विकासनगर ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय भाऊवाला विकासखंड सहसपुर की जमुना तथा बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सेंट पॉल विकासनगर के अनुज चैंपियन बने। इसी प्रकार जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांवाला विकासखंड डोईवाला की सुजाना तथा बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नागल हटनाला के अनुज चैंपियन बने।

तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा की क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून राजेन्द्र सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला मंजू भारती, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुण्डीर, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान तथा जिला क्रीड़ा समन्वयक लेखराज तोमर द्वारा विजेता छात्रों को पुरुस्कार प्रदान कर किया गया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने सफल आयोजन के लिये सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनायें दीं।

अंतिम दिवस की प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर की खो-खो बालिका वर्ग में विकासनगर ब्लॉक ने तथा बालक वर्ग में डोईवाला ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका दोनों वर्गों में कालसी ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर समूहगान एवं योगा में विकासनगर ब्लॉक ने प्रथम तथा अंत्याक्षरी एवं एकांकी में रायपुर ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों को गंगा समग्र उत्तराखंड प्रांत के संगठन की ओर से ट्रैकसूट्स उपलब्ध कराये जायेंगे। ट्रैक सूटों का अनावरण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत तथा विकासनगर की कोषाध्यक्ष मधु पटवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रारम्भिक शिक्षा की इन तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जनपद के सभी छः विकासखण्डों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा टीम स्पर्द्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों द्वारा अगले माह होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, मंत्री विनोद लखेड़ा, कोषाध्यक्ष गम्भीर रावत, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, मंत्री सूरज मन्द्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, जिला क्रीड़ा समन्वयक लेखराज तोमर, डोईवाला ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक राजकुमार पाल, रायपुर क्रीड़ा समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सहसपुर के क्रीड़ा समन्वयक प्रभाकर देवरानी, विकासनगर क्रीड़ा समन्वयक रणवीर सिंह तोमर, कालसी क्रीड़ा समन्वयक दिनेश रावत, चकराता क्रीड़ा समन्वयक संजय राठौर, उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, रायपुर ब्लॉक मंत्री बिनोद असवाल, डोईवाला ब्लॉक मंत्री मोहन हटवाल, कालसी के अध्यक्ष राकेश राणा, मंत्री सावित्री जोशी, सहसपुर के अध्यक्ष खेमकरण क्षेत्री, मंत्री नीलम बिष्ट, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, प्रेम मोहन, अनुराग चौहान कुलदीप तोमर, शशांक शर्मा, संतोष राय, प्रताप सिंह, सत्यजीत, सुरजीत, भीम दत्त शर्मा, राजीव पुरी, अजय सिंह, मुकेश क्षेत्री, भूपेंद्र शाह, अश्वनी भट्ट, मंजीत सोलंकी, विजय बहादुर, पदम राणा, लक्ष्मीकांत, विशाल नौटियाल, जूनियर हाईस्कूल शैक्षिक संघ के विजया शर्मा, राजेश डोभाल, संतराम जिनाटा, मोहनलाल शर्मा, विजय बहादुर, अवनीश धीमान तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में लगे 125 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये 1000 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्रायें शामिल रहे।

Leave a Comment

%d